×

PM मोदी ने किया था किसानों की कर्ज माफी का वादा, वित्त मंत्री ने कहा- नहीं हो सकता

aman
By aman
Published on: 24 March 2017 6:14 AM IST
PM मोदी ने किया था किसानों की कर्ज माफी का वादा, वित्त मंत्री ने कहा- नहीं हो सकता
X

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लोन माफ किए जाने की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोन माफ नहीं करेगी। लेकिन राज्य सरकारें अपने संसाधनों के जरिए इस दिशा में कोशिश कर सकती हैं।

जेटली ने ये भी स्पष्ट किया कि सरकार इस नीति में अलग-अलग राज्यों में भेद नहीं करेगी। कहा, कि केंद्र की ओर से किसी विशेष राज्य को मदद करने और किसी दूसरे को न करने की नीति नहीं अपनाई जाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये बातें राज्यसभा में कही।

ये भी पढ़ें ...मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, 660 करोड़ रुपए का ब्याज किया माफ

..तो क्या पीएम मोदी का वादा झूठा निकला?

जेटली ने कहा, 'कई राज्यों से लोन माफी की मांग उठी है। कृषि क्षेत्र को लेकर केंद्र सरकार की अपनी नीतियां हैं, जिनके तहत वह लोन पर ब्याज दर में छूट सहित अन्य सहायता देती है। हम इन सुविधाओं को आगे भी जारी रखेंगे।' जेटली का ये बयान इस समय इसलिए खास है क्योंकि हाल में हुए यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कई चुनावी रैलियों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही गरीब किसानों के लोन माफ करने का वादा किया था।

ये भी पढ़ें ...किसानों की कर्ज माफी पर मौन रहे MODI, राहुल से कहा-मिलते रहा करें

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा जेटली ने...

राज्य सरकार कर्ज माफी के लिए स्वतंत्र

जेटली ने राज्यसभा में कहा, कि 'यदि किसी राज्य सरकार के पास अपने संसाधन हैं और वह किसानों के लोन माफ करना चाहती है, तो वह ऐसा कर सकती है। लेकिन, ऐसा कटाई नहीं होगा कि केंद्र सरकार किसी एक राज्य को मदद करे, वहीं दूसरे राज्य को नहीं।' बता दें कि इससे पहले कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा था कि यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादे पर अमल करते हुए सूबे के छोटे और सीमांत किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे।

कांग्रेस कर रही कर्ज माफी की मांग

गौरतलब है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने देश भर के किसानों के कर्ज माफ किए जाने की मांग की है। कांग्रेस पार्टी ने यूपीए सरकार के साल 2006 का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने उस वक्त देश भऱ के किसानों के लोन माफ किए थे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story