TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जेटली ने कहा- जब असली 'हिंदू समर्थक' पार्टी मौजूद तो ‘क्लोन’ की क्या जरूरत

Gagan D Mishra
Published on: 2 Dec 2017 4:10 PM IST
जेटली ने कहा- जब असली हिंदू समर्थक पार्टी मौजूद तो ‘क्लोन’ की क्या जरूरत
X

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव में ‘मैं हूं हिंदूं’ का मुद्दा गर्माया है तो मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे का हिंदू टैग छीनने में जुट गए है। एक बार फिर इसी मुद्दे पर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। जेटली ने कहा कि बीजेपी को हमेशा से हिंदू समर्थक पार्टी के रूप में देखा जाता है, तो ऐसे में जब असली मौजूद है तो लोग क्लोन पर क्यों विश्वास करेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि 80 के दशक में गुजरात में जमकर सामाजिक ध्रुवीकरण किया जा रहा था जिसको बीजेपी ने सरकार में आने के बाद कम करने की पूरी कोशिश की और आगे भी की जा रही है।

जेटली ने ईज ऑफ डूइिंग में भारत की रैंकिंग सुधरने का जिक्र करते हुए कहा कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि भारत में विदेशी कंपनियां निवेश नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अब सब बदल रहा है।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story