×

अरुण जेटली बोले- GST लागू होने पर लोगों को अहसास होगा कि हम दो बार टैक्स क्यों दें

aman
By aman
Published on: 30 Jun 2017 1:50 PM IST
अरुण जेटली बोले- GST लागू होने पर लोगों को अहसास होगा कि हम दो बार टैक्स क्यों दें
X

नई दिल्ली: आजादी के बाद आज (30 जून) को पहली बार देश में सबसे बड़ा कर सुधार होने जा रहा है। आज रात संसद के विशेष सत्र के दौरान जीएसटी लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, कि 'पिछले 70 साल में किसी विधेयक पर इतनी बहस नहीं हुई, जितनी जीएसटी पर हुई है। जीएसटी लागू होना बड़ा मौका है। बड़े कदमों से ही देश की तकदीर बदलती है। उन्होंने कहा, कि 'जीएसटी लागू होने के बाद लोगों को अहसास होगा कि हम दो बार टैक्स क्यों दें।'

जेटली बोले, कि 'इसको लागू करने में कई नेताओं का अहम रोल रहा है। कई राज्यों के मंत्रियों ने इसे पास करने में काफी मदद की। हमने सबकी सहमति के लिए कई बैठकें करवाईं। कई बैठक 2-3 दिनों तक चले थे। उसके अब आज ये सफलता मिली है।' वित्त मंत्री ने ये बातें एक खबरिया चैनल के कार्यक्रम में कही।

हर कदम पर विपक्ष साथ रहा तो, आज भी हों

अरुण जेटली ने कहा, कि 'जीएसटी को लेकर सब कुछ केंद्र ने तय नहीं किया है। इसे 31 राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने साथ बैठकर हर फैसला लिया है। सभी काउंसिल बैठकों की रिकॉर्डिंग हमारे पास है। हमने हर विषय पर सर्वसम्मति से फैसला लिया। इसलिए मैंने सभी विपक्षी पार्टियों से कहा है कि आपने हर जगह पर इस पर साथ दिया है, जश्न में शामिल होना चाहिए था।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

सोचने के लिए कांग्रेस को आगे भी मौके आएंगे

जेटली ने कहा, कि 'इसमें हम बस अपना ही प्रचार नहीं कर रहे हैं। हम शुरू से सबको साथ लेकर चल रहे हैं। हमने पूर्व प्रधानमंत्रियों को भी बुलाया है। उन्होंने कहा, आगे भी कई ऐसे मौके आएंगे, जब कांग्रेस पार्टी को काफी कुछ सोचना पड़ेगा।'

ये जीएसटी काउंसिल ने तय किया था

अरुण जेटली बोले, कि 'पूरी दुनिया को देख लें, हर जगह निजी सेक्टर सरकार से आगे ही रहा है। लेकिन इस बार इतिहास बदला है। हम काफी समय से कह रहे थे कि जीएसटी 1 जुलाई को लागू करेंगे और हम इस तारीख को लागू कर रहे हैं। हमने 18 जून तक सभी चीजों के दाम तय कर लिए थे।' जेटली बोले, '1 जुलाई का फैसला सिर्फ मेरा नहीं, ये जीएसटी काउंसिल ने तय किया था।'

नोटबंदी के बाद कहां कुछ बदला

वित्त मंत्री ने कहा, कि 'हमें पता है कि कुछ नया करने पर शुरू में दिक्कतें आती हैं। लेकिन समय-समय पर उसमें सुधार संभव है।' उन्होंने कहा, कि 'इस देश की कई विशेषताएं हैं। जब नोटबंदी लागू हुआ तो लोगों ने कहा कि जीडीपी गिर जाएगी, लेकिन कुछ नहीं बदला। नोटबंदी लागू होने के शुरुआती दिनों में ही दिक्कतें हुई थी, बाद में सब ठीक हो गया।'

70 सालों से उधार लेकर सरकार चला रहे

अरुण जेटली ने कहा, आशंकाएं बहुत हैं। जिन देशों में जीएसटी असफल रहा, वहां कुछ अलग परिस्थितियां थी। हमारे देश में उन देशों से अलग व्यवस्था है। जो लोग आलोचना करते हैं, उन्हें समझना चाहिए, पिछले 70 सालों से हमारी सरकारें उधार लेकर सरकार चला रही हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story