TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो के किराए में वृद्धि को बताया जनविरोधी

By
Published on: 28 Sept 2017 11:39 AM IST
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो के किराए में वृद्धि को बताया जनविरोधी
X

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के किराए में प्रस्तावित बढ़ोतरी को 'जनविरोधी' करार दिया और कहा कि उन्होंने परिवहन मंत्री को इसे रोकने के लिए कोई उपाय निकालने को कहा है।



केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, "मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी जनविरोधी है। मैने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर इस किराया वृद्धि को रोकने का उपाय निकालने को कहा है।"

यह भी पढ़ें: स्वच्छ भारत अभियान को बाधित कर रहे हैं केजरीवाल: मनोज तिवारी

मुख्यमंत्री का यह बयान अक्टूबर में होने जा रहे मेट्रो के किराए में वृद्धि के चलते आया है। इस साल दूसरी बार मेट्रो के किराए में वृद्धि होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने उपचुनाव में जीत पर मतदाताओं को सराहा, कहा हम खुश हुए

इससे पहले डीएमआरसी ने इसी साल मई में किराया बढ़ाया था। उस समय न्यूनतम किराया 8 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये, जबकि अधिकतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था।

दिल्ली मेट्रो ने चौथे फेयर फिक्सेशन कमेटी की सिफारिशों के बाद किराए में बढ़ोतरी की है।

-आईएएनएस



\

Next Story