×

लालू यादव के साथ अरविंद के पोस्टर से दिल्ली में उपचुनाव की सरगर्मी तेज

aman
By aman
Published on: 27 Jan 2018 12:44 PM IST
लालू यादव के साथ अरविंद के पोस्टर से दिल्ली में उपचुनाव की सरगर्मी तेज
X
लालू के साथ अरविंद केजरीवाल के पोस्टर से दिल्ली में उपचुनाव की सरगर्मी तेज

नई दिल्ली: दिल्ली में 20 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की आहट को देखते हुए बीजेपी ने चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगाकर राजनीतिक सरगर्मियों को तेज कर दिया है। शनिवार (27 जनवरी) की सुबह दिल्ली के तमाम इलाकों में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ लालू यादव के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में केजरीवाल पर लालू यादव को हुई सजा पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया गया है।

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने पोस्टर जारी करते हुए कहा, कि 'अन्ना आंदोलन के समय अरविंद केजरीवाल लालू यादव पर निशाना साधते थे। लेकिन हर मुद्दे पर बोलने वाले केजरीवाल अब लालू यादव की सजा पर पूरी तरह चुप हैं। पोस्टर में लिखा गया है 'तथाकथित ईमानदार मुख्यमंत्री अपने दोस्त लालू यादव की सजा पर मौन क्यों है?' यानी, कि केजरीवाल की ईमानदारी को तथाकथित और लालू यादव को पोस्टर में उनका दोस्त बताया गया है।

केजरीवाल की चुप्पी चर्चा का विषय

चारा घोटाले के अलग-अलग मामलों में जब से बिहार के पू्र्व सीएम लालू यादव को सजा हुई है तभी से अरविंद केजरीवाल की इस मुद्दे पर चुप्पी राजनीतिक हलकों में लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी वजह भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली में हुआ अन्ना आंदोलन है जहां से आम आदमी पार्टी (आप) का उदय हुआ था।

दिल्ली में 20 सीटों पर चुनावी बादल मंडरा रहे

अन्ना आंदोलन के वक्त सीएम केजरीवाल मुखर होकर लालू यादव पर निशाना साधा करते थे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद से ही 20 सीटों पर चुनावी बादल मंडरा रहे हैं ऐसे में बीजेपी ने पोस्टर जारी कर केजरीवाल पर निशाना साधा है तो जाहिर है चुनावी आहट अभी से राजनीतिक दंगल में जोर आजमाइश करा रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story