TRENDING TAGS :
असदुद्दीन ओवैसी बोले- हज सब्सिडी हटा कर लड़कियों की शिक्षा में पैसा लगाए सरकार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रेसिडेंट और हैदराबाद से लोकसभा एमपी असदुद्दीन ओवैसी ने हज सब्सिडी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हज से सब्सिडी खत्म करने की वकालत की है।
हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रेसिडेंट और हैदराबाद से लोकसभा एमपी असदुद्दीन ओवैसी ने हज सब्सिडी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हज से सब्सिडी खत्म करने की वकालत की है।
ओवैसी ने किया ट्वीट
-असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि सऊदी अरब ने हज कोटा बढ़ा दिया है।
-हम इसका स्वागत करते हैं।
-ओवैसी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से यह भी कहा कि हज यात्रा के दौरान दी जाने वाली 690 करोड़ की सब्सिडी को हटा कर सरकार वह पैसा लड़कियों की एजुकेशन में इस्तेमाल करे।
-ओवैसी का कहना है कि हज सब्सिडी से जो पैसा बचेगा, इसे एजुकेशन पर खर्च किया जा सकता है। इस पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी।
29 सालों में यह सबसे बड़ा इजाफा
-सऊदी अरब की सरकार ने भारत के सालाना हज कोटा को बढ़ाकर 1.70 लाख कर दिया है।
-पहले हज कोटा 1.36 लाख था, जिसमें 34,500 की बढ़ोतरी की गई है।
-मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार (11 जनवरी) को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 29 सालों में यह सबसे बड़ा इजाफा है।
लॉन्च किया मोबाइल एप्लिकेशन
-2 जनवरी से सरकार ने हज एप्लिकेशन इश्यू करना शुरू किया है।
-यह 24 जनवरी तक चलेगा।
-2 जनवरी को ही नकवी ने हज कमिटी ऑफ इंडिया नाम से मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया था।
यूपी चुनाव से कोई लेना देना नहीं
-ओवैसी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इसका यूपी चुनाव से कोई लेना देना हैं।
-वह पहले भी इस बात को उठाते रहे हैं।
-उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से वह इस बात को संसद में उठा रहे हैं।