×

असदुद्दीन ओवैसी बोले- ताज में नहीं अपने दिमाग में झाड़ू लगाए योगी

Gagan D Mishra
Published on: 26 Oct 2017 1:38 PM IST
असदुद्दीन ओवैसी बोले- ताज में नहीं अपने दिमाग में झाड़ू लगाए योगी
X
असदुद्दीन ओवैसी बोले- ताज में नहीं अपने दिमाग में झाड़ू लगाए योगी

नई दिल्ली: ताजमहल पर बरपे विवाद को ठंडा करने आगरा पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ताज परिसर में झाड़ू लगाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि योगी ताजमहल में नहीं अपने दिमाग में झाड़ू लगाए।

ओवैसी ने कहा कि, 'जो लोग इतिहास को मिटाने की बात करते है वो ताजमहल में झाड़ू लगा रहे है। इन्हे ताज को नहीं अपने दिमाग को साफ़ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योगी एक काम करें, वो एक कीमती झाड़ू खरीदें और उससे अपने लोगो और खुद के दिमाग में झाड़ू लगाए और दिमाग को साफ़ करें'।

दरअसल, ताजमहल को यूपी पर्यटन विभाग की गंतत्व स्थानों की बुकलेट से हटाने और बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा ताज पर दिए गए विवादित बयान के बाद से ही ओवैसी बीजेपी पर हमलावर है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि लाल किला भी गद्दारों ने बनाया था क्या मोदी वहां से झंडा फहराना बंद करेंगे।

बतादे, आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर है जहाँ उन्होंने ताजमहल के पश्चिमी दरवाजे पर स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाई थी।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story