×

राजस्थान इलेक्शन : गहलोत ने इशारों में ठोंक दी सीएम पद की उम्मीदवारी

Rishi
Published on: 19 Nov 2018 4:44 PM IST
राजस्थान इलेक्शन : गहलोत ने इशारों में ठोंक दी सीएम पद की उम्मीदवारी
X

जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनावों में अभी मतदान भी नहीं हुआ और कांग्रेस में सीएम पद को लेकर बयानबाजी होने लगी पूर्व सीएम अशोक गहलोत सीएम बनने की जल्दी में हैं और उन्होंने इशारे इशारे में अपनी दावेदारी भी तहों दी है उन्होंने कहा, पार्टी के हित में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे, उसके लिए वह तैयार हैं।

ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

गहलोत ने इसके साथ ही सीएम पद के संबंध में पार्टी हाई कमान के निर्णय का पालन करने की भी बात कही है।

पूर्व सीएम ने अपना बड़ा कद भी राहुल के सामने रख दिया है लेकिन इशारों में उन्होंने कहा, 5 बार लोकसभा सदस्य, तीन बार केंद्रीय मंत्री और 10 साल तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के बाद वह अपने लंबी राजनीतिक यात्रा से काफी संतुष्ट हैं।

गहलोत ने कहा, मैं किसी भी पद के लिए किसी तरह की लॉबिंग के खिलाफ हूं। मैंने कभी लॉबिंग नहीं की, उस समय भी नहीं, जब मैं सीएम के तौर पर असंतोष का सामना कर रहा था। हमारी पार्टी में पहले से सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं करने की परंपरा रही है और उस परंपरा का सम्मान किया जाएगा। कांग्रेस के अंदर मतभेद पैदा करने के लिए इस तरह के मुद्दों को हवा देना भाजपा की साजिश है।

ये भी देखें : LIVE : छिंदवाड़ा में पीएम मोदी बोले- मध्य प्रदेश को लुटेरों से बचाना है

ये भी देखें :राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

ये भी देखें :राजस्थान इलेक्शन : बीजेपी MLA ने कहा, मुस्लिम होने की वजह से नहीं मिला टिकट

ये भी देखें :इलेक्शन 2018 : राजस्थान में टिकट कटा तो मंत्री ने दिया पार्टी से इस्तीफा

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के मुद्दे को पार्टी आलाकमान द्वारा सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हल किया जाएगा।

आपको बता दें, गहलोत फिलहाल सरदारपुरा से विधायक हैं वहीं दूसरे सीएम इन वेटिंग सचिन पायलट टोंक से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story