×

Asia Cup: आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान,कांटे का मुकाबला

Anoop Ojha
Published on: 19 Sept 2018 9:33 AM IST
Asia Cup: आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान,कांटे का मुकाबला
X

नई दिल्ली: क्रिकेट के दर्शकों को इस क्षण का हमेशा इंतजार रहता है कि भारत-पाकिस्तान मैदान में आमने सामने हो और मुकाबला कांटे का हो। क्रिकेट के सबसे रोमांचक मुकाबले में आज शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान मैदान में आमने-सामने होंगे।एशिया कप में भारत ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को मात दी। दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में आज सबसे बड़ा मुकाबला है।पिछले साल एशिया कप मुकाबले पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी और अब भारत का इरादा इसका बदला चुकाने का है।

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है भारत-पाकिस्तान मैच में हमेशा दबाव रहता है हमने खिलाड़ियों से कहा दिया है कि यदि वे टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक मैच को भारत-पाकिस्तान मैच की तरह लेना होगा. यहां दबाव तो है, लेकिन हम चाहते हैं कि इसका प्रभाव हमारे ऊपर न पड़े और हम अच्छा प्रदर्शन करें.

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।कोहली के बिना भारतीय टीम को ज्यादा मजबूती से भिड़ना होगा। पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने माना भी है कि कोहली की अनुपस्थिति उनकी टीम के लिए फायदे का सौदा होगी। ऐसे में भारतीय टीम की रणनीति बहुत धारदार हो तो तभी मुकाबले में बाजी उसके हाथ् में होगी। रोहित के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाती है।रोहित के अलावा बल्लेबाजी में शिखर धवन के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

संभावित टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और खलील अहमद।

पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिश सोहेल, हसन अली, इमाम उल हक, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान खान।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story