×

इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नहीं अटल बिहारी स्टेडियम कहिए जनाब

Rishi
Published on: 5 Nov 2018 6:56 PM IST
इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम नहीं अटल बिहारी स्टेडियम कहिए जनाब
X

लखनऊ : लखनऊ के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम इकाना से बदल कर अटल बिहारी वाजपई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कर दिया गया है। राज्यपाल ने इस बदलाव को अपनी मंजूरी भी दे दी है। इस स्टेडियम में मंगलवार को वेस्टइंडीज और इंडिया के मध्य दूसरा टी20 मैच होना है।

यह भी पढ़ें: कप्तान विराट कोहली के 30वें बर्थडे पर यहां जानें कुछ रोचक बातें

बता दें, 1994 जनवरी में भारत और श्रीलंका का मैच लखनऊ में हुआ था। यह मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया। इसके बाद इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैच कानपुर के ग्रीन स्टेडियम में होने लगे। मगर अब इंटरनेशनल और डोमेस्टिक मैचों का आनंद राजधानी लखनऊ में भी लिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: FIIB: PGDM में एडमिशन के लिए करें आवेदन, ये है प्रक्रिया

50 हजार दर्शकों की क्षमता रखने वाले इकाना स्टेडियम में नौ पिचे हैं। इस मैच को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या इस दिवाली इंडियन प्लेयर्स फैंस को कोई बढ़िया तोहफा दे पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: मथुरा: रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ विधवाओं ने मनाई दीपावली

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story