×

बाबा राम रहीम का वीडियो जारी, समर्थकों से 'घर वापसी' की अपील

aman
By aman
Published on: 24 Aug 2017 8:15 PM GMT
बाबा राम रहीम का वीडियो जारी, समर्थकों से घर वापसी की अपील
X

लखनऊ: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों को घर वापस जाने को कहा है। बाबा राम रहीम इस वीडियो में अपने समर्थकों से घर वापस जाने और कानून का पालन करने की अपील कर रहे हैं।



इस वीडियो में बाबा अपने समर्थकों से कह कह रहे हैं, कि 'वे सभी कानून का सम्मान करें और शांति बनाए रखें।' हालांकि, उनके समर्थक इस बात को नहीं मानते हुए देर रात तक पंचकुला की सड़कों पर बैठे हैं। महिलाएं और बच्चों की भीड़ भी पंचकूला पहुंच गई है।

देर रात पुलिस हरकत में आई

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की फटकार के बाद गुरुवार देर रात पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने शहर में डटे डेरा समर्थकों को हटाने के लिए मोर्चा संभाला लिया है। पुलिस के आलाधिकारी कई बसेें लेकर डेरा समर्थकों को धारा-144 का हवाला देते हुए हटने की अपील की। लेकिन समर्थकों पर पुलिस का कोई असर नहीं पड़ा।

नहीं हुआ मुनादी का कोई असर

रात डेढ़ बजे हैफेड चौक के पास से जैसे ही डेरा समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस ने धारा-144 का हवाला देकर मुनादी की। महिला समर्थकों ने विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया। लेकिन बाद में समर्थकों ने समझाते हुए मामले को शांत किया। चौक के पास जहां सैकड़ों की संख्या में सड़क की फुटपाथ पर समर्थक इकट्ठा थे, उन्हें हटाने के लिए मुनादी की गई। लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से बैठे समर्थकों पर मुनादी का कोई असर नहीं पड़ा और वहीं पर डटे रहे। कुछ महिला समर्थक बार बार यही कहती नजर आईं कि सिमरन करते रहे, कुछ न बोलो।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

हम कुछ गलत नहीं कर रहे

वहीं, मीडियाकर्मियों का भी यहां जमावड़ा है। उन्होंने जब बाबा समर्थकों से वापस जाने की अपील के बारे में पूछा, तो उनका कहना था, कि 'वे कुछ गलत काम नहीं कर रहे हैं, वे यहां से नहीं जाएंगे। समर्थक बाबा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को भी तैयार हैं। समर्थकों का कहना है कि वे तब तक घर वापस नहीं जाएंगे जब तक उन्हें बाबा के दर्शन नहीं होंगे।

ये है मामला

बता दें, कि बाबा राम रहीम के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के एक मामले में कोर्ट आज (25 अगस्त) फैसला सुनाएगा। इस दौरान कोर्ट में उनकी पेशी के चलते कानू- व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। लेकिन बड़ी तादाद में गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थक हरियाणा के पंचकूला पहुंच रहे हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story