×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

10 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर : बैंकिंग सेवा ठप

shalini
Published on: 30 May 2018 9:49 AM IST
10 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर : बैंकिंग सेवा ठप
X

नई दिल्ली: वेतन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर बैंक यूनियनों और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के बीच सहमति नहीं बन पाने के बाद 10 लाख से भी ज्यादा बैंक कर्मचारी बुधवार 30 मई से दो दिन की हड़ताल पर चले गए।

10 लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों के ​हड़ताल पर जाने से बैंक‍िंग व्यवस्था ठप पड़ गई है । बैंक यूनियन AIBOC के जनरल सेक्रेटरी रविंदर गुप्ता ने कहा कि हमने हड़ताल को लेकर आईबीए को 25 दिन पहले ही नोट‍िस दे दिया था, लेकिन आईबीए इस दौरान बैंक कर्मचारियों के साथ समझौता करने में विफल रहा। बैंक कर्मचारियों को उनकी मेहनत के बदले फायदा नहीं मिल रहा है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) 30 और 31 मई की हड़ताल वेतन में मामूली सी बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में कर रहे हैं । बैंक‍ यूनियनों के मुताबिक इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने उनके वेतन में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है जो मामूली है । इसी के विरोध में उनकी हड़ताल है।

भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड स‍िंध बैंक ने साफ कहा है कि हड़ताल का असर बैंक‍िंग सेवाओं पर पड़ेगा ।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) में बैंक कर्मचारियों की कई यूनियनें शामिल हैं। इसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफ‍िसर्स कंफडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) समेत कई यूनियन हैं ।



\
shalini

shalini

Next Story