×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब 24 नवंबर तक चलेंगे पुराने नोट, बुजुर्गों-दिव्यागों के लिए होगी अलग लाइन

aman
By aman
Published on: 14 Nov 2016 11:44 AM IST
अब 24 नवंबर तक चलेंगे पुराने नोट, बुजुर्गों-दिव्यागों के लिए होगी अलग लाइन
X

नई दिल्ली: पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 रुपए की वैधता 10 दिनों के लिए बढ़ा दी है। साथ ही वित्त मंत्रालय के नए आदेश के अनुसार अब बैंक से कोई भी एक सप्ताह में 24 हजार रुपए निकाल सकता है। पहले यह सीमा 20 हजार रुपए की थी। ये बातें सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने बताई।

हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा कैश

वित्त सचिव ने बताया लोगों की परेशानी दूर करने के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की भी मदद ली जा रही है। आरबीआई ने दूर दराज इलाकों में हेलिकॉप्टर से कैश भेजने की व्यवस्था की है। उन्होंने बता झारखंड के बोकारो में हेलिकॉप्टर से कैश भेजा गया। आरबीआई ने इसके लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें ...परेशानी देखकर सरकार ने दी ढील, अब बैंक और ATM से निकाल सकेंगे ज्यादा रकम

10 हजार रुपए तक की पाबंदी खत्म

वित्त मंत्रालय का कहना है कि यदि आपको विशेष जरूरत है तो बैंक एक दिन में भी 24 हजार रुपए दे सकते हैं। वहीं बैंक से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपए ही निकालने की पाबंदी खत्म कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप, हवाई अड्डों, और अस्पतालों, निजी दवा दुकानों, शमशान घाट आदि जगहों पर 24 नवंबर तक पुराने नोट चलेंगे।

ये भी कहा वित्त सचिव ने :

-वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए अब बैंक के बाहर चार लाइनें होगीं।

-उन्होंने बताया पैसा जमा करने वालों की और निकालने वालों की अलग-अलग लाइनें होगीं।

-बुजुर्गों और दिव्यागों के लिए अलग लाइनें होंगी।

-करीब 2 लाख बैंक कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं।

-प्राइवेट बिजली कंपनियां भी पुराने नोट लेंगी, इसका निर्देश सरकार की ओर से दिया गया है।

ये भी पढ़ें ...GOOD NEWS: एक्सिस बैंक का दावा- नोटबंदी से आने वाले समय में सस्ता होगा लोन

-शक्तिकांत दास ने बताया कि हर एक ज्वाइंट सेक्रेटरी को चार या पांच स्टेट दिए गए हैं।

-वे स्टेट के चीफ सेक्रेटरी और बैंक अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

-स्टेट के चीफ सेक्रेटरियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन-जिन ग्रामीण इलाकों में पैसा नहीं पहुंचा है वहां तुरंत पैसा पहुंचाया जाए।

-मोबाइल नेटवर्किंग के जरिए लोग भुगतान का रास्ता भी अपना सकते हैं।

-शक्तिकांत दास ने बताया कि देश के सभी टोल पर 24 नवंबर तक कोई टैक्स भी नहीं लिया जाएगा।

-उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

-आरबीआई के पास पर्याप्त कैश है।

ये भी पढ़ें ...अब PayTm और Airtel Money के जरिए कर सकेंगे रेलवे के जनरल टिकट बुक

-रिजर्व बैंक टास्‍क फोर्स बनाएगा।

-माइक्रो एटीएम की संख्‍या बढ़ाई जाएगी।

-एटीएम की तरह ही काम करेंगे माइक्रो एटीएम।

-बैंकों और डाकघरों में कैश बढ़ाया जाएगा।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story