×

भारत का पहला शहर बना बेंगलुरु, जहां दूध और अखबार वाले की तरह आपके दरवाजे आएगा 'डीजलवाला'

aman
By aman
Published on: 22 Jun 2017 4:41 PM IST
भारत का पहला शहर बना बेंगलुरु, जहां दूध और अखबार वाले की तरह आपके दरवाजे आएगा डीजलवाला
X
भारत का पहला शहर बना बेंगलुरु, जहां दूध और अखबार की तरह आपके दरवाजे आएगा 'डीजलवाला'

बेंगलुरु: बेंगलुरु देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां हर घर में डीजल की डिलीवरी के लिए डीजलवाला आएगा। ये ठीक वैसे ही होगा जैसे हर रोज दूधवाला और अखबार वाला आपके दरवाजे वाला आता है। बता दें, कि पेट्रोलियम मंत्रालय से सुझाव मिलने के एक हफ्ते बाद से ही केंद्र सरकार इस सिस्टम को शुरू करने पर विचार कर रही थी।

ज्ञात हो कि एक वर्ष पहले शुरू हुए स्टार्टअप 'माईपेट्रोलपंप' ने तीन डिलीवरी वाहन लॉन्च किए हैं, जिसमें प्रत्येक की क्षमता 950 लीटर की है। इनके जरिए अब तक 5,000 लीटर से अधिक डीजल की डिलीवरी की जा चुकी है। यह काम डिलीवरी चार्ज के साथ है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

ये है मौजूदा हाल

बता दें, कि 100 लीटर तक की डिलीवरी के लिए 99 रुपए और उससे अधिक के लिए प्रति लीटर एक रुपया अधिक चार्ज किया जाता है। इस स्‍टार्टअप को अब तक 16 स्‍कूलों के अलावा कुछ अपार्टमेंट सहित 20 कस्‍टमर मिल चुके हैं। इसके लिए ऑनलाइन, फोन कॉल या फ्री एप डाउनलोड किया जा सकता है। इच्छुक इसके जरिए ऑर्डर कर सकते हैं।

ऐसे बनी बात

इस स्टार्टअप को आशीष कुमार गुप्ता (32 वर्ष) ने पिछले साल शुरू किया था। आशीष गुप्ता ने आईआईटी-धनबाद से पढ़ाई की है। उनका कहना है कि यदि ग्राहक चाहें तो डीजल की प्री-बुकिंग भी करा सकते हैं। आशीष ने बताया, कि 'हम सितंबर 2016 से पेट्रोलियम मंत्रालय से संपर्क में हैं। हमने मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दो बार मुलाकात भी की। उन्‍होंने हमारे इस काम की सराहना की।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story