TRENDING TAGS :
UP में बड़ा रेल हादसा: न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत
रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह ही बड़ा रेल हादसा हो गया है। रायबरेली से 6 किलोमीटर दूर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर मालदा टाउन से बरेली आ रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े चार बजे डिरेल हो गई। फरक्का से आनन्द विहार जा रही रेलगाड़ी हरचंदपुर आउटर पर पटरी से उतर गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन की 6 बोगियां इंजन सहित पटरी से नीचे उतर आई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि घायलों की संख्या 100 से ज्यादा है जिन्हें जिला अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों और लखनऊ भेजा जा रहा है।फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए हैवी ड्यूटी कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बचाव व राहत कार्य के लिए लंबी रेंज के ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और वर्तमान में रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने ट्रेन हादसे की जानकारी ली।दोपहर बाद सोनिया गांधी रायबरेली आ सकती है। रेल हादसे में सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा पहुंच कर घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं ।उन्होंने बताया सोनिया गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए हमें भेजा है जो भी संभव मदद होगी हमारे कार्य कर्ताओं द्वरा की जा रही है ।
एडीजी रेलवे संजय सिंघल ने बताया कि घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है और गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। अभी तक 7 पैसेंजर की मौत हुई है।1 बॉडी फंसी हुई हैं। निकालने की कोशिश की जा रही है।बचाव व राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
UP में बड़ा रेल हादसा, न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 5 की मौत
यह भी पढ़ें .....रेल हादसा: नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे
[playlist type="video" ids="278629"]
लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमे मौके के लिए रवाना हो चुकी है। ग्रामीण और रेलवे स्टेशन कर्मचारी यात्रियों को बचाने में जुटे हैं।हादसे के बाद मदद के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।
[playlist type="video" ids="278627"]
हेल्पलाइन नंबर
BSNL- 05412-254145
Railway- 027-73677
रायबरेली--ट्रेन हादसा में रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रायबरेली-- 0535- 2213154
प्रतापगढ़-- 0534- 2220492
वाराणसी -- 62-733 RLY
लखनऊ -- 25-606,9794830975,9794830973 AT DY/SS/LKO
पटना स्टेशन पर आपातकालीन सहायता लाइन संख्याएं स्थापित की गईं
BSNL;-
(1) 0612-2202290
(2) 0612-2202291
(3) 0612-2202292
[playlist type="video" ids="278626"]