×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में बड़ा रेल हादसा: न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत

Anoop Ojha
Published on: 10 Oct 2018 10:39 PM IST
UP में बड़ा रेल हादसा: न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत
X

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार सुबह ही बड़ा रेल हादसा हो गया है। रायबरेली से 6 किलोमीटर दूर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर मालदा टाउन से बरेली आ रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह करीब साढ़े चार बजे डिरेल हो गई। फरक्का से आनन्द विहार जा रही रेलगाड़ी हरचंदपुर आउटर पर पटरी से उतर गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रेन की 6 बोगियां इंजन सहित पटरी से नीचे उतर आई। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है जबकि घायलों की संख्या 100 से ज्यादा है जिन्हें जिला अस्पताल सहित दूसरे अस्पतालों और लखनऊ भेजा जा रहा है।फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए हैवी ड्यूटी कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बचाव व राहत कार्य के लिए लंबी रेंज के ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जिले के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम किया जा रहा है। 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड भी की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर और अस्पतालों में इनको शिफ्ट कराया जा रहा है। और पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला अस्पताल को खाली करा दिया गया है प्राइवेट वालों को खाली कराया गया है इस हादसे से निपटने के लिए अभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी घटनास्थल का मुआयना करेंगे।

सोनिया गांधीके पहुंचने की संभावना

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और वर्तमान में रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने ट्रेन हादसे की जानकारी ली।दोपहर बाद सोनिया गांधी रायबरेली आ सकती है। रेल हादसे में सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा पहुंच कर घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं ।उन्होंने बताया सोनिया गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए हमें भेजा है जो भी संभव मदद होगी हमारे कार्य कर्ताओं द्वरा की जा रही है ।

मुआवजे की घोषणा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे और गंभीर रूप से घायलों लिए 50000 रुपये की घोषणा की है।

एडीजी रेलवे संजय सिंघल का कहना है

एडीजी रेलवे संजय सिंघल ने बताया कि घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है और गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। अभी तक 7 पैसेंजर की मौत हुई है।1 बॉडी फंसी हुई हैं। निकालने की कोशिश की जा रही है।बचाव व राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

जांच करने पहुँचे आईजी

रायबरेली - रेल हादसे की जांच करने पहुँचे आईजी सुजीत कुमार पांडये और कमिश्नर अनिल गर्ग घटना स्थल पर पहुँचे ।

रेल मंत्री ने किया मुआवजा देने का ऐलान

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा ,रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजननो के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूँ। मृतकों के परिजनो को 5 लाख, घायलों को 1 लाख व मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हज़ार रु की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

वहीं बिहार से दिल्ली जा रहे अजय कुमार पुरी हादसे में लापता हैं जिसके लिए उनके साथी स्टेशन के पास बैठकर उनको पता करने में लग गये है । मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एसपी सुजाता सिंह सीएमओ बी के सिंह और एसपी शशी शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर हादसे में लोगों को पीआरबी 108 एंबुलेंस द्वारा सब को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम कराया गया है।

UP में बड़ा रेल हादसा, न्यू फरक्का एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 5 की मौत

यह भी पढ़ें .....रेल हादसा: नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

[playlist type="video" ids="278629"]

लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमे मौके के लिए रवाना हो चुकी है। ग्रामीण और रेलवे स्टेशन कर्मचारी यात्रियों को बचाने में जुटे हैं।हादसे के बाद मदद के लिए प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।

[playlist type="video" ids="278627"]

हेल्पलाइन नंबर

BSNL- 05412-254145

Railway- 027-73677

रायबरेली--ट्रेन हादसा में रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रायबरेली-- 0535- 2213154

प्रतापगढ़-- 0534- 2220492

वाराणसी -- 62-733 RLY

लखनऊ -- 25-606,9794830975,9794830973 AT DY/SS/LKO

पटना स्टेशन पर आपातकालीन सहायता लाइन संख्याएं स्थापित की गईं

BSNL;-

(1) 0612-2202290

(2) 0612-2202291

(3) 0612-2202292

[playlist type="video" ids="278626"]



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story