×

बिहार: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 25 घायल

Manali Rastogi
Published on: 13 Aug 2018 8:33 AM IST
बिहार: मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 25 घायल
X

मुजफ्फरपुर: सावन के तीसरे सोमवार को सुबह-सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी घटना घटित हुई। यहां गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई, जिसके कारण कई कांवड़ियों समेत कुल 25 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, महिला और बच्चे भी घायलों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : आर या पार के मूड में बीजेपी, चेतावनी दे दी है TMC को

बता दें, श्रद्धालु सावन के तीसरे सोमवार की वजह से मंदिर आए थे लेकिन भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से यहां भगदड़ मच गई। वैसे तो हर बार सावन में यहां लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं लेकिन ऐसी घटना पहली बार हो रही है। यह घटना सोमवार सुबह तड़के हुई है।

इस घटना के कारण प्रशासन के वो सभी दावे खुल गए हैं, जिनमें भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम दावे किए गए थे। वहीं, भगदड़ में घायल हुए सभी लोगों का इलाज मुखर्जी सेमिनरी स्थित मिनी अस्पताल में हो रहा है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story