×

बिहार: अपराधी संग मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, एक पुलिसकर्मी घायल

Manali Rastogi
Published on: 13 Oct 2018 8:25 AM IST
बिहार: अपराधी संग मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, एक पुलिसकर्मी घायल
X

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार देर रात अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में पसराहा के थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह शहीद हो गए जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस मुठभेड़ में एक अपराधी के ढेर होने की भी सूचना है।

यह भी पढ़ें: पराली जलाने के कारण प्रदूषित हो रही दिल्ली-एनसीआर की हवा

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पसराहा के थाना प्रभारी सिंह को खगड़िया और नवगछिया सीमा के सलालपुर दुधौरा दियारा क्षेत्र में कुख्यात अपराधी दिनेश मुनी गिरोह के होने की खबर मिली थी।

यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ 30 घंटे आज इलाहाबाद में, करेंगे कुंभ की तैयारियों की समीक्षा

थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रात दो बजे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वहां पहुंच गए। झोपड़ी में छिपे अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस घटना के बाद उस क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है। शहीद थाना प्रभारी 2009 बैच के थे। वे सहरसा जिले के बलवाह क्षेत्र के रहने वाले थे।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story