×

नकारात्मक राजनीति से न देश का, न राज्य का भला होगा : तेजस्वी

Rishi
Published on: 17 July 2017 8:55 PM IST
नकारात्मक राजनीति से न देश का, न राज्य का भला होगा : तेजस्वी
X

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने यहां सोमवार को केंद्र में सत्तारूढ़ और बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे न देश का और न ही राज्य का भला होना है। बिहार में राजनीतिक संकट को 'मैनेज्ड मीडिया' की देन बताते हुए उन्होंने कहा कि इस्तीफे की चर्चा केवल मीडिया में है।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजद अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगा। राजद की लड़ाई सांप्रदायिक शक्तियों से है।

बिहार में राजनीतिक संकट और इस्तीफे के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इस्तीफे की चर्चा केवल मीडिया की देन है। यह सब मीडिया का किया कराया है। सबकुछ प्रायोजित है।" भाजपा के सुशील मोदी द्वारा राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के दावे के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सुशील मोदी नकारात्मक राजनीति करते हैं, वो अपनी नकारात्मक सोच से कभी बाहर निकल ही नहीं सकते। बिना वजह लोगों को बदनाम करने की बात करते रहते हैं।"

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा तेजस्वी को भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग उठने लगी है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी 2015 में पहली बार चुनाव लड़े और सीधे उपमुख्यमंत्री बनाए गए। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला उस समय का है, जब वह महज 14 साल के थे। तेजस्वी का कहना है, "उस समय मेरी मूंछ भी नहीं निकली थी और मेरे पास कोई पद भी नहीं था, मैंने भ्रष्टाचार कैसे कर लिया।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story