×

राष्ट्रपति चुनाव: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे NDA उम्मीदवार

aman
By aman
Published on: 19 Jun 2017 2:10 PM IST
राष्ट्रपति चुनाव: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे NDA उम्मीदवार
X

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के नाम पर आज (19 जून) को फैसला के लिया गया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम पर सहमति बनी। रामनाथ कोविद अब एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद अमित शाह ने कोविंद के नाम की घोषणा की। बीजेपी ने कोविंद के नाम की घोषणा के साथ ही एक फिर मीडिया सहित राजनीतिक जानकारों को चौंकाया है।

ये भी पढ़ें ...राष्ट्रपति चुनाव: मोदी का ‘राम’ स्ट्रोक, जानिए कौन हैं रामनाथ कोविंद ?

दलित समुदाय से संबंध रखने वाले बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है। अमित शाह ने बताया कि कोविंद के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जानकारी दे दी है। शाह के मुताबिक, 'पार्टी ने गरीब समाज से ताल्लुक रखने वाले शख्स को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया है।'

ये भी पढ़ें ...मिशन 2019 : यूपी से होगा पहला अनुसूचित राष्ट्रपति, मोदी ने चली दूर की चाल

कौन हैं रामनाथ कोविंद

बता दें, कि रामनाथ कोविंद कानपुर के रहने वाले हैं। वो बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। यूपी से दो बार राज्यसभा भी गए हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के वकील भी रह चुके हैं। वह ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष भी रहे हैं।

बीजेपी मुख्यालय में संसदीय दल की बैठक हुई

इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रपति चुनाव और उम्मीदवार पर लंबी चर्चा हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story