TRENDING TAGS :
बिटकॉइन की वैल्यू में जबर्दस्त इजाफा, 3 महीने में 140% तक बढ़ी
मुंबई: बिटकॉइन के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद इसमें 'बुलबुले' की चेतावनी जारी हुई है। बावजूद इसके ट्रेडर्स और नए निवेशकों की इसमें दिलचस्पी बनी हुई है। यही वजह है, कि हाल के हफ्तों में देश के लीडिंग बिटकॉइन एक्सचेंजों पर रजिस्ट्रेशन दोगुना हो गया है। इससे ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच बिटकॉइन की वैल्यू मंगलवार (28 नवंबर) को 10,000 डॉलर प्रति यूनिट के पार चली गई।
इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार, दिल्ली के प्रॉपर्टी बाजार में बिटकॉइन से बहार देखने को मिल रही है। एक एक्सचेंज कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट विवेक ने बताया, कि 'हमें बहुत आवेदन मिल रही हैं। पिछले हफ्ते ही हमारे यहां रजिस्ट्रेशन दोगुने हो गए।' इसी तरह दूसरे एक्सचेंजों में भी साइनअप में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें, कि लोगों की दिलचस्पी क्रिप्टो करेंसी में बेवजह नहीं बढ़ी है। 'बिटकॉइन' (बीटीसी) की एक यूनिट की कीमत मंगलवार को 7,51,500 रुपए हो गई, जो बीते 30 अगस्त को 3,16,200 रुपए थी। इसका मतलब है कि तीन महीने में ही इसमें 140 फीसदी की तेजी आई है। बिटकॉइन का करीबी प्रतिद्वंद्वी 'एथर' भी उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहा है।