TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकतंत्र की बलिहारी ! बीजद की संपत्ति में 7 हजार फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी

Rishi
Published on: 25 Nov 2017 4:26 AM IST
लोकतंत्र की बलिहारी ! बीजद की संपत्ति में 7 हजार फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी
X

भुवनेश्वर : ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की संपत्ति 2005-06 व 2015-16 के बीच 7,721 फीसदी बढ़ी है। नेशनल इलेक्शन वाच की राज्य शाखा ओडिशा इलेक्शन वाच (ओईडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजद की संपत्ति वित्तवर्ष 2005-06 में 24 लाख रुपये से बढ़कर 2015-16 में 18.77 करोड़ रुपये हो गई।

इसके अलावा पार्टी की कुल देनदारियों में 2005-06 और 2015-16 के बीच 10,200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वित्तीय वर्ष 2005-06 में 20,000 रुपये की देनदारी वित्तवर्ष 2015-16 में बढ़कर 20.6 लाख रुपये हो गई।

यह रिपोर्ट बीजद द्वारा 11 सालों के लिए निर्वाचन आयोग में जमा की गई आयकर रिटर्न के आधार पर तैयार किया गया है। यह रिपोर्ट एसोसिशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) के साथ उपलब्ध है।

ये भी देखें : संदिग्ध फंडिंग के आरोप पर नवीन पटनायक ने दी सफाई, कानूनी कार्रवाई को तैयार

राजनीतिक दल को ऑडिट रिपोर्ट के तौर पर अपनी संपत्तियों व देनदानियों की घोषणा निर्वाचन आयोग को देनी होती है।

सत्तारूढ़ दल की संपत्तियां 2005-06 के 24 लाख से बढ़कर 2010-11 में 3.17 करोड़ रुपये व 2013-14 में 9.26 करोड़ रुपये हो गई। यह आगे 2014-15 में 17.998 करोड़ रुपये व 2015-16 में यह 18.77 करोड़ रुपये हो गई।

पार्टी की संपत्ति के स्रोत, जैसे नकदी, बैंक निवेश व चल व अचल संपत्तियां हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story