×

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी: बोले शाह- नोटबंदी का विरोध करने वाले कालेधन के समर्थन में खड़े

sujeetkumar
Published on: 6 Jan 2017 11:07 AM IST
BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी: बोले शाह- नोटबंदी का विरोध करने वाले कालेधन के समर्थन में खड़े
X

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन शुक्रवार को नोटबंदी का मामला छाया रहा। बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने नोटबंदी के फैसले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'जनता ने नोटबंदी के दौरान हमारा साथ दिया है। दीर्घकालीन जनहित के लिए ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। लेकिन, नोटबंदी के फैसले के कारण अब हर पैसे का हिसाब मौजूद है।'

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी को अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। आने वाले विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में हर राज्य में बीजेपी का विजय पताका लहराएगा।'

आत्मविश्वास के साथ जनता के बीच जाएं

अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे आत्मविश्वास के साथ जनता के बीच जाएं, क्योंकि जनता का विश्वास सिर्फ बीजेपी के साथ है। शाह बोले, 'जो लोग और राजनीतिक दल नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं वह हकीकत में कालेधन के समर्थन में खड़े हैं। लेकिन जनता ऐसे लोगों को चिन्हित कर चुकी है।'

नोटबंदी पर मिला जबर्दस्त समर्थन

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 'पीएम ने कहा था कि पचास दिन लोगों को तकलीफ होगी और कुछ दिन हुई भी। लोगों ने थोड़ा झेला लेकिन जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।'

बैठक के दूसरे दिन ये हैं कार्यक्रम

बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन यानि 7 जनवरी को पीएम के भाषण के पहले आर्थिक प्रस्ताव में किसानों और कृषि को लेकर सरकार की नीतियों और उसके फायदे को गिनाया जाएगा। राजनीतिक प्रस्ताव में सर्जिकल स्ट्राइक को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया जाएगा और आज़ाद भारत की ऐतिहासिक घटना के तौर पर ज़िक्र होगा। इसे भारत के प्रति अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण में आए बदलाव का उपकरण के तौर पर पेश किया जाएगा।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story