TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहुल के वार पर BJP का पलटवार, कहा- राहुल भाषण नहीं देते, बिलखते हैं

aman
By aman
Published on: 17 Aug 2017 3:06 PM IST
राहुल के वार पर BJP का पलटवार, कहा- राहुल भाषण नहीं देते, बिलखते हैं
X
RSS पर राहुल के वार पर BJP का पलटवार, कहा- राहुल भाषण नहीं देते, बिलखते हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर किए वार पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार (17 अगस्त) को राहुल गांधी को निशाने पर लिया।

बता दें, कि राहुल ने कहा था, कि 'संघ जानता है कि आरएसएस की विचारधारा पर भारत में चुनाव नहीं जिता जा सकता, इसलिए वे हर संस्थान में अपने लोगों को डाल रहे हैं।' राहुल गांधी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा तिरंगा फहराने पर तंज कसते हुए कहा, कि 'आरएसएस को सत्ता में आने के बाद झंडा फहराने की याद आई।'

ये भी पढें ...राहुल का हल्ला बोल, कहा-सत्ता मिलने पर ही RSS ने तिरंगे को अपनाया

राहुल दादी के कथन को याद करें

कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, कि 'कभी राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी के समय में 'कमिटेड जुडिशरी' की बात कही थी। ऐसे में राहुल को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

बीजेपी का राहुल पर तीखा प्रहार

प्रसाद ने कहा, कि 'बीजेपी जुडिशरी और मीडिया जैसी संस्थाओं के संदर्भ में राहुल के बयान की कड़ी निंदा करती है।' कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, कि' राहुल आजकल भाषण नहीं देते, बल्कि बिलखते हैं।' उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने कहा है, कि एक तरफ देश को लूटने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर देश को बचाने वाले हैं। उन्होंने सही कहा, देश को लूटने वालों को जनता ने बाहर कर दिया। उनकी टिप्पणी से यह साफ हो गया है कि राहुल सिर्फ बिलखते हैं, भाषण नहीं देते।'

राहुल ने अपनों को हो चुप करा दिया

संघ द्वारा विरोधी आवाजों को चुप करा देने के राहुल गांधी के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, कि 'राहुल ने अपनी ही पार्टी के लोगों को चुप करा दिया है, इसलिए वह उसी तरह की बातें पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में करते हैं।'

दया करने का मन करता है

रविशंकर बोले, 'देश के लोग संघ का सम्मान करते हैं। वर्तमान समय में बीजेपी देश के 70 प्रतिशत हिस्से पर राज करती है। अब राहुल गांधी नहीं समझते तो उन पर दया करने का मन करता है।' उन्होंने कहा, कि 'कांग्रेस के लोगों को राहुल को देश की राजनीतिक समझ की सीख देनी चाहिए।'

कहां है लेफ्ट?

बीजेपी की और से रविशंकर प्रसाद का हमलावर रुख यहीं नहीं थमा। उन्होंने मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में मिली जीत के लिए सूबे की बीजेपी टीम को बधाई दी। लेफ्ट पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कि 'पश्चिम बंगाल में जिन सात जगहों पर चुनाव हुए, वहां तृणमूल जीती लेकिन नंबर दो पर बीजेपी रही। लेकिन लेफ्ट का कुछ अता-पता नहीं। रविशंकर ने कहा, 'लेफ्ट कहां है? लेफ्ट तो विपक्ष की साझी विरासत में बैठा हुआ है।'

'सांझी विरासत' पर भी हमला

जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'सांझी विरासत' में वाम मोर्चा और कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों के नेता इकट्ठा हुए थे। रविशंकर प्रसाद ने इन विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा, कि 'हारे हुए लोगों का गठबंधन ही सांझी विरासत का हिस्सा है। देश मोदी जी की अगुआई में आगे बढ़ रहा है, इससे उन्हें परेशानी है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story