TRENDING TAGS :
विपक्ष के हंगामे पर भड़के आडवाणी, बोले- हंगामा करने वाले सांसदों का वेतन काटें
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी संसद नहीं चलने पर खासे खफा दिखे। उन्होंने कहा, कि 'संसद में जो भी सांसद और दल हंगामा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'
लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बीच लालकृष्ण आडवाणी ने संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से कहा, 'ये चर्चा नहीं कर रहे, रोज-रोज हंगामा करते हैं। या तो कोई रास्ता निकालें या स्पीकर उनको बाहर करें।' आडवाणी ने ये भी कहा कि 'जो सांसद हंगामे से बाज नहीं आते उनका वेतन काट लिया जाए।'
ये भी पढ़ें ...जेटली का विपक्ष पर हमला, कहा-हम तैयार अगर हिम्मत है तो करें चर्चा
बुधवार को भी सदनों में मचा हंगामा
गौरतलब है कि नोटबंदी के खिलाफ संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से सदनों का कामकाज नहीं चल पा रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में लंबे समय से गतिरोध बना हुआ है। बुधवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था।
वोटिंग कराकर चर्चा कराने पर विपक्ष अड़ा
संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी के मुद्दे पर शुरू हुआ गतिरोध अब तक नहीं थमा है। हंगामे के चलते कोई विधायी काम नहीं हो रहा है। लोकसभा में नियम के तहत वोटिंग कराकर चर्चा कराने पर विपक्ष अड़ा है। वहीं राज्यसभा में भीपीएम मोदी से माफी की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है।
ये भी पढ़ें ...संसदीय दल की बैठक में बोले PM- सांसद जनता के बीच जाकर नोटबंदी के बताएं फायदे