TRENDING TAGS :
PAK पर बयान: मणिशंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज , गिरफ्तारी की मांग
कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में भाजपा के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में मणिशंकर अय्यर की गिरफ्तारी की मांग की गई है। बीते 12 फरवरी को कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान
नई दिल्ली: कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ दिल्ली के निजामुद्दीन थाने में भाजपा के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में मणिशंकर अय्यर की गिरफ्तारी की मांग की गई है। बीते 12 फरवरी को कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों के समाधान के लिए निर्बाध बातचीत की पैरवी की थी।अय्यर कराची साहित्य महोत्सव में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे थे।
बीजेपी से पहले कांग्रेस नेता ने भी उनके बयान को गलत ठहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को खत लिखकर पार्टी से बाहर करने की मांग की है। इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी सचिव और पूर्व सांसद हनुमंत राव ने हमला बोलते हुए कहा कि उनके बयान की वजह से पार्टी को गुजरात चुनाव में नुकसान का सामना करना पड़ा, लेकिन वो नहीं सुधरे और फिर पाकिस्तान में उन्होंने उल्टा बयान दे दिया, जिसका खामियाजा कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव भुगतना पड़ सकता है। इसलिए मणिशंकर अय्यर को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।
अपने तीखे बोल को लेकर विवादों के केंद्र में रहे मणिशंकर ने प्रधानमंत्री को एक 'नीच आदमी' कहा था। उन्होंने इस शब्द का प्रयोग मोदी का भाषण सुनने के बाद आक्रोश में आकर कहा. मोदी ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राहुल गांधी का नाम न लेते हुए कहा कि 'कुछ लोगों को इस समय बाबा साहेब के बजाय भोले बाबा याद आते हैं। उनकी यह टिप्पणी राहुल के मंदिरों में जाने के संदर्भ में थी, जो अय्यर को नागवार गुजरी।