×

भाजपा का कटाक्ष, कहा- कांग्रेस में ओबीसी नेता का शामिल होना 'ड्रामा'

By
Published on: 24 Oct 2017 9:15 AM IST
भाजपा का कटाक्ष, कहा- कांग्रेस में ओबीसी नेता का शामिल होना ड्रामा
X

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गुजरात में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर के कांग्रेस में शामिल होने और भाजपा के विरुद्ध घूस देने के आरोप को 'ड्रामा' बताया। अल्पेश ठाकोर के शामिल होने को बड़ी उपलब्धि बताने पर कांग्रेस को 'ड्रामेबाज पार्टी नंबर वन' करार देते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी नेता इससे पहले इस पार्टी के टिकट पर पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव : पिछले चुनाव परिणाम देख, पसीना बहाने को मजबूर नमो एंड कंपनी

उन्होंने यह भी कहा कि पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का भाजपा पर पार्टी में शामिल होने के लिए एक करोड़ रुपए घूस देने का आरोप भी 'ड्रामे का एक भाग' है। नरेंद्र पटेल पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के सहयोगी हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा में उनके शामिल होने पर उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस 8 नवंबर को देश के विकास का काला दिन के रूप में मनाएगी: राजबब्‍बर

प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अतीत में कई फिल्में नंबर-वन के शीर्षक से बन चुकी हैं। जैसे जोड़ी नंबर वन, दोस्त नंबर वन, आंटी नंबर वन। मैं आज कांग्रेस को नया नाम 'ड्रामेबाज पार्टी नंबर वन' का देता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं ऐसा क्यों न कहूं? क्योंकि कांग्रेस एक बड़े नेता को शामिल करने का ड्रामा कर रही है जो पहले एनएसयूआई का सदस्य रहा है? उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मेहसाना पंचायत चुनाव भी लड़ा था और हारे भी थे। यहां तक कि उनके पिता भी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे हैं। ऐसे में वह (ठाकोर) कांग्रेस से बाहर कब थे?"

यह भी पढ़ें: गुजरात: ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने थामा कांग्रेस का हाथ, हार्दिक पटेल ने दी बधाई

उन्होंने 'होमवर्क नहीं करने के लिए' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "इससे पहले मैंने कहा था कि राहुल गांधी अपना होमवर्क करके नहीं आते हैं लेकिन अब मुझे कहना पड़ रहा है कि उनके पटकथा लेखक भी होमवर्क नहीं करते हैं। अगर ऐसा होता तो आज वह (राहुल) आज की इस उपलब्धि (ठाकोर की कांग्रेस में एंट्री) के ड्रामे से बच जाते।"

प्रसाद ने पूछा कि नरेंद्र पटेल ने क्यों सिर्फ 10 लाख रुपये दिखाए, जबकि उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए गए थे।

उन्होंने कहा, "बाकी 90 लाख कहां हैं? कुछ तो छूट रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में करोड़ों रुपये की नकदी संसद में दिखाई गई थी। यह कांग्रेस का इतिहास है।"

प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस राज्य में 22 वर्षो से सत्ता से बाहर रहने की वजह से कुंठित हो गई है, इसलिए प्रासंगिक बने रहने के लिए 'इस तरह का हथकंडा' अपना रही है।

-आईएएनएस



Next Story