×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP नेता सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- लालू यादव के बेटों पर जल्द होगी कार्रवाई

aman
By aman
Published on: 27 Jun 2017 5:19 PM IST
BJP नेता सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- लालू यादव के बेटों पर जल्द होगी कार्रवाई
X
तेजस्वी मुद्दे पर सुशील मोदी का अल्टीमेटम- भ्रष्टाचार पर RJD दे सफाई, नहीं तो नहीं चलने देंगे सदन

पटना: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुशील मोदी ने मंगलवार (27 जून) को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, कि 'जल्द ही लालू यादव के बेटों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसीलिए लालू यादव सत्ता का संरक्षण लेकर बेटों को बचाने में लगे हैं। लेकिन अब एेसा होने वाला नहीं है।'

बीजेपी नेता ने कहा, कि लालू यादव को खुद पता नहीं कि उनके पास कितनी संपत्तियां हैं। उन्होंने कहा, लालू परिवार की संपत्ति के बारे में दो ही लोग जानते हैं, एक हैं भोला यादव तो दूसरे शक्ति सिंह।



गठबंधन टूटने पर सबसे ज्यादा नुकसान लालू का

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, कि 'लालू प्रसाद यादव को मालूम है कि अगर गठबंधन टूटता है तो सबसे अधिक नुकसान उनके बेटों और परिवार को होगा। क्योंकि वो हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में घिरे हैं। बेटों को बचाने के लिए उन्हें राज्य सरकार का संरक्षण चाहिए। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गरजने वाले बादल (प्रवक्ता) कभी बरसेंगे नहीं।'

जदयू अब कोई भी डेडलाइन तय करे

सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत उम्रदराज और अकसर बीमार रहने वाले लालू प्रसाद में अब नहीं है।' उन्होंने कहा, हर व्यक्ति यह जानता है कि लालू प्रसाद के इशारे पर रघुवंश प्रसाद सिंह और भाई वीरेन्द्र बयानबाजी कर सीएम का अपमान कर रहे हैं। ऐसे में जदयू कोई भी डेडलाइन तय करे।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story