×

सुशील मोदी बोले- चारा घोटाला से लेकर लारा घोटाला ने बिहार को किया बदनाम

aman
By aman
Published on: 9 July 2017 8:42 PM IST
सुशील मोदी बोले- चारा घोटाला से लेकर लारा घोटाला ने बिहार को किया बदनाम
X
तेजस्वी मुद्दे पर सुशील मोदी का अल्टीमेटम- भ्रष्टाचार पर RJD दे सफाई, नहीं तो नहीं चलने देंगे सदन

पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है, कि 'चारा' और 'लारा घोटाले' की वजह से बिहार दुनियाभर में बदनाम हुआ है। बता दें कि सुशील मोदी का ये हमला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के नाम पर बनी कंपनी 'लारा' को लेकर था।

सुशील मोदी ने कहा, कि 'राजद विधायकों से बीजेपी की अपील है कि कल होने वाली विधायक दल की बैठक में वे लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर 1,000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले में आरोपित उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा दिलाने का दबाव बनाएं। साथ ही राजद के वरीय सदस्य जैसे अब्दुल बारी सिद्दीकी और ललित यादव आदि में से किसी को उनकी जगह उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव बनाएं।'

जेडीयू विधायक भी बनाएं दबाव

मोदी ने कहा, 'जेडीयू विधायक भी कोर कमिटी की बैठक में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार पर आरोपित मंत्री तेजस्वी और तेजप्रताप से इस्तीफा लेने का दबाव डालें।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

लालू देते हैं गीदड़ भभकी

बीजेपी नेता ने कहा, कि 'बीजेपी लालू प्रसाद की किसी भी गीदड़ भभकी से डरने वाली नहीं है। चारा घोटाले में जब जेल जाने की नौबत आई तो लालू प्रसाद ने धमकी दी थी कि मुझे गिरफ्तार किया गया तो खून की नदी बहेगी। जेल भी गए और सजा भी हुई मगर खून की नदी बहने की बात दूर, एक पत्ता भी नहीं हिला।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story