TRENDING TAGS :
BJP विधायक के भड़काऊ बोल- गुजरात की तरह जवाब दें बंगाल के हिंदू
पश्चिम बंगाल में जारी सांप्रदायिक तनाव पर गोशामहल (तेलंगाना) से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने भड़काऊ बयान दिया है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में जारी सांप्रदायिक तनाव पर गोशामहल (तेलंगाना) से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक दंगे करने वालों को गुजरात के हिंदुओं ने जो जवाब 2002 में दिया था, उसी तरह से बंगाल के हिंदुओं को जवाब देने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें .... विधायक के मंदिर पर विवादित बोल : तब मुल्लों की सरकार थी, अब तुम्हारे बाप की है
विधायक राजा ने कहा कि जिस प्रकार कश्मीर से हिंदुओं को भगाया गया है उसी प्रकार बंगाल से भी हिंदुओं को भगा के ये लोग राज्य को बांग्लादेश जैसा बना देंगे। मैं सेक्यूलर लोगों से अपील करता हूं कि यदि आप बंगाल के हिंदुओं को सुरक्षित देखना चाहते हैं तो आपको अधिक जागरुक होना पड़ेगा। अगर अपनी रक्षा नहीं की तो वैसा ही हाल होगा जैसा कश्मीर में हिंदुओं का हुआ था, कश्मीरी हिंदुओं की तरह आपको भी बंगाल से भगा दिया जाएगा।"
यह भी पढ़ें .... बसीरहाट हिंसा की होगी न्यायिक जांच, ममता सरकार ने की घोषणा
बता दें कि बीजेपी विधायक का यह भड़काने वाला बयान ऐसे वक्त आया है जब पश्चिम बंगाल के बदुरिया और बशीरहाट जिलों में जारी सांप्रदायिक हिंसा से माहौल तनावपूर्ण है। सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल के बदुड़िया और बशीरहाट में सांप्रदायिक हिस्सा शुरू हो गई थी।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि वह हिंसा फैलाने वालों का साथ दे रही हैं। राज्य सरकार धार्मिक उन्माद बढ़ाने वालों का समर्थन कर रही है।
यह भी पढ़ें .... दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसाा, सेना तैनात, ममता बोलीं- विदेशी ताकतों का हाथ
हालांकि सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा था कि वह बदुरिया और बशीरहाट जिलों की घटनाओं की न्यायिक जांच करवाएंगी। उन्होंने कहा, "पहाड़ियों पर एक महीने से ज्यादा समय से अशांति है। केंद्र सरकार दार्जिलिंग में कानून व्यवस्था ठीक करने में मदद नहीं कर रही।"