TRENDING TAGS :
जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल के नए CM, 27 को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर जारी कशमकश के बीच आख़िरकार जयराम ठाकुर के नाम पर मुहर लग गई। बीजेपी के विधायक दल की बैठक में ठाकुर के नाम पर सहमति बनी। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने जयराम के नाम का प्रस्ताव पेश किया था। जबकि वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने जेपी नड्डा के नाम का समर्थन किया था। जयराम 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इस बैठक में दोनों पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसद पहुंचे थे। बैठक के बाद नरेंद्र तोमर ने कहा, कि 'इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के अध्यक्ष सतपाल सती ने किया। इस बैठक में नए नेता के चयन की प्रक्रिया पूरी हुई है।'
तोमर बोले, 'चर्चा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और संसदीय बोर्ड के फैसले को सामने रखा गया। इसके बाद विधायक दल की बैठक हुई और हमारे पूर्व मुख्यमंत्री धूमल भी शामिल हुए। बैठक में जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना गया।'
इससे पहले हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का सीएम चेहरा रहे प्रेम कुमार धूमल ने खुद को राज्य के मुख्यमंत्री के पद की दौड़ से बाहर बता दिया था। धूमल के विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद पार्टी विधायक आज बैठक कर अपने नए नेता का चुनाव करेंगे।
ये भी पढ़ें ...हिमाचल में जयराम ठाकुर होंगे अगले CM, कभी भी हो सकता है ऐलान : सूत्र
बता दें, कि सीएम की रेस में जयराम ठाकुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सबसे आगे चल रहे थे। इससे पहले हिमाचल के नव निर्वाचित विधायकों में आम सहमति नहीं बन पाने की वजह से केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श करने के लिए शिमला से वापस दिल्ली लौट गए थे।
ये भी पढ़ें ...हिमाचल में नहीं हो सका CM के नाम पर फैसला, पर्यवेक्षक बैरंग दिल्ली लौटे
'मैं किसी दौड़ में शामिल नहीं'
इस बीच विधानसभा चुनाव हार चुके पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कहा, 'मीडिया में अटकलबाजी का दौर जारी है कि मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हूं।' उन्होंने कहा, कि 'मैंने मतगणना के दिन ही यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं किसी दौड़ में शामिल नहीं हूं।'