TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का फिर जागा मोदी प्रेम, कहा- PM हमारे एक्शन हीरो, उन्होंने दिखाई बहादुरी

aman
By aman
Published on: 18 Oct 2016 1:28 PM IST
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का फिर जागा मोदी प्रेम, कहा- PM हमारे एक्शन हीरो, उन्होंने दिखाई बहादुरी
X

नई दिल्ली: लंबे समय बाद बीजेपी सांसद और एक्टर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का मोदी प्रेम एक बार फिर जागा है। शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने फिल्‍म निर्देशक अनुराग कश्‍यप के पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्‍तान नीति की आलोचना करने पर नाराजगी जताई है। बीजेपी सांसद ने कहा, दोनों देशों के रिश्‍ते सुधारने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। ये बातें सिन्हा ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में कही।

गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा लगातार अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उनके बयानों ने बीजेपी की मुश्किलें बढाई थी। उस वक्त वो लालू और नीतीश कुमार के समर्थन में लगातार बयानबाजी करते रहे। इससे विरोधियों को बीजेपी पर निशाना साधने का खूब मौका मिला।

ये भी पढ़ें ...सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बोले मोदी, देश के जवानों को सलाम, इजराइल की तरह ऑपरेशन को दिया अंजाम

पीएम मोदी का किया गुणगान

शत्रुघ्‍न सिन्हा ने अख़बार से बातचीत में कहा, 'पहले तो मैं ये साफ कर दूं कि मैं अनुराग और उसके भाई अभिनव को बहुत पसंद करता हूं। इसके साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि मैं हमारे जोशीले, ओजस्‍वी और एक्‍शन हीरो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दोनों देशों के बीच शांति के लिए किए गए प्रयासों पर बहुत गर्व करता हूं। हमारे पीएम के बहादुर प्रयासों को इसलिए नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि वर्तमान में ऐसे प्रयास गतिरोध पर थम गए। अनुराग और वे सभी जो पीएम के पाकिस्‍तान के प्रति उदार नीति की आलोचना करते हैं उन्‍हें याद रखना चाहिए कि राजनीतिक माहौल तेजी से बदलता है। आज के दोस्‍त कल के कट्टर दुश्‍मन हो सकते हैं। और आज जो दुश्‍मन है वह कल दोस्‍त बन सकता है।'

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें करण की फिल्म और अनुराग में क्या कनेक्शन...

ये भी पढ़ें ...PAK कलाकारों पर बैन पर बोलेे मुकेश अंबानी, मेरे लिए सबसे पहले देश

करण की फिल्म और अनुराग में क्या कनेक्शन

बीजेपी सांसद ने ये सवाल भी किया कि अनुराग कश्‍यप के मोदी की पाकिस्‍तान यात्रा का करण जौहर की फिल्‍म से समानता करने का क्‍या तुक था। उन्‍होंने कहा, 'यह बात मेरे समझ में बिलकुल नहीं आई। हमारे पीएम की ऐतिहासिक यात्रा को महत्‍वहीन मत बनाइए। मैं समझ नहीं पाया हूं कि पीएम की पाक यात्रा और करण जौहर की फिल्‍म में क्‍या कनेक्‍शन है। साथ ही मेरे करण जौहर और अनुराग कश्‍यप का कनेक्‍शन भी समझ नहीं आया।'

ये भी पढ़ें ...एयरफोर्स अफसर को दारुल उलूम की सलाह- दाढ़ी न रखने दें तो नौकरी से कर लो तौबा

क्या कहा था अनुराग ने?

उल्लेखनीय है कि अनुराग कश्‍यप ने सोमवार को ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी पाकिस्‍तान दौरे के लिए घेरा था। उन्‍होंने करण जौहर की आगामी फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' पर सिनेमाघर मालिकों के बैन लगाए जाने के बाद ट्वीट के जरिए सवाल किया था। उन्‍होंने कहा था, 'नरेंद्र मोदी सर, आपने अभी तक अपनी पिछले साल दिसंबर में की गई पाकिस्तानी यात्रा के लिए माफी नहीं मांगी है। 25 दिसंबर को ठीक उसी दिन करण जौहर ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग कर रहे थे। क्यों?'



दूसरे ट्विट में अनुराग ने कहा, 'दुनिया हमसे सीख लेती है। हम अपनी सारी परेशानियों का हल फिल्मों पर इल्जाम लगाकर और उन्हें बैन कर निकाल रहे हैं। करण जौहर ऐ दिल है मुश्किल के मामले में हम तुम्हारे साथ हैं।'





\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story