TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

34 साल बाद बदल गया BJP मुख्यालय का पता, PM मोदी ने किया उद्घाटन

aman
By aman
Published on: 18 Feb 2018 11:35 AM IST
34 साल बाद बदल गया BJP मुख्यालय का पता, PM मोदी ने किया उद्घाटन
X
34 साल बाद आज बदल गया BJP मुख्यालय का पता, PM ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: केंद्र में सत्तासीन पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को रविवार (18 फरवरी) को उसका नया मुख्यालय मिल गया। इसी के साथ 34 साल बाद बीजेपी मुख्यालय का पता बदल गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस भवन का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं आदि का आभार जताया।

इसके साथ ही, पुराने दफ्तर 11 अशोक रोड को खाली कर दिया जाएगा। अब नए पते 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी का यह नया दफ्तर होगा। इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी बीजेपी नेता वहां मौजूद रहे।

ऐसा काम सिर्फ बजट से नहीं होता

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में निश्चित समयसीमा में मुख्यालय का निर्माण और वो भी इतना भव्य तरीके से बनाने के लिए अमित शाह की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, कि 'ऐसा काम सिर्फ बजट से नहीं होता, बल्कि सपनों से होता है। पार्टी की शुरुआत से ही काफी नेताओं ने मेहनत की और आज यहां तक पहुंचाया।'

34 साल बाद बदल गया BJP मुख्यालय का पता, PM मोदी ने किया उद्घाटन

सबसे बड़ा भवन बीजेपी का

कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने समारोह को संबोधित किया। कहा, देखने के लिहाज से कार्यक्रम बहुत छोटा है, लेकिन हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। कई कार्यकर्ताओं ने इसके लिए सपना सजोया था, जो आज पूरा हुआ। शाह बोले, 'ये दुनिया की किसी भी राजनीतिक पार्टी का सबसे बड़ा कार्यालय है। यह सभी सुविधाओं से लैस है। हमने मात्र 14 महीने में इस कार्यालय को तैयार किया। देश में आज 1600 से अधिक राजनीतिक पार्टी हैं, लेकिन सिर्फ बीजेपी की सबसे बड़ी और लोकतांत्रिक पार्टी है।'

34 साल बाद आज बदल जाएगा BJP मुख्यालय का पता, PM करेंगे उद्घाटनदेश के हर जिले में ऐसा ही दफ्तर बनेगा

शाह ने कहा, 'एक साल के बाद देश के हर जिले में इसी प्रकार का बीजेपी दफ्तर बनेगा। इस ऑफिस के जरिए पूरे देश का काम काफी आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। इसका फायदा बीजेपी को भी मिला है पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हुई है।'

आंदोलनों की अगुवाई भारतीय जनसंघ के लोगों ने की

पीएम ने कहा, 'आजादी के दौरान जितने भी आंदोलन हुए, आजादी के बाद उन सभी आंदोलनों की अगुवाई भारतीय जनसंघ के लोगों ने की। हमारी पार्टी राष्ट्रभक्ति के रंग में रची है।' मोदी ने कहा, 'जनसंघ और बीजेपी ने राष्ट्रभक्ति के आंदोलन की अगुवाई की है।'

34 साल बाद बदल गया BJP मुख्यालय का पता, PM मोदी ने किया उद्घाटनदेश में गठबंधन राजनीति लगातार जारी है

इसके बाद पीएम मोदी ने देश की गठबंधन राजनीति पर भी अपनी बात रखी। कहा, 'देश में गठबंधन राजनीति भी लगातार चलती रही है। अटल जी की अगुवाई में साथियों को साथ लेकर देश में एक नई सरकार बनी थी, जिसने राज्य और केंद्र सरकार के बीच नई साझेदारी बिठाया।'

ये सिर्फ पत्थरों से बनी इमारत नहीं है

उन्होंने आगे कहा, 'ये सिर्फ पत्थरों से बनी इमारत नहीं है। जनसंघ के जन्म से लेकर आजतक जो भी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है ये उसका फल है। हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। हमारी सीमाएं सिर्फ इस दफ्तर में नहीं, बल्कि भारत की सीमाएं ही हमारा कार्यक्षेत्र है।'

क्या है खास?

बीजेपी का नया मुख्यालय 8,000 वर्ग मीटर में फैले नए बिल्डिंग में होगा। इसे बनने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्टी का यह नया मुख्यालय बहुमंजिला इमारत में होगा। इसमें तीन ब्लॉक होंगे। मुख्य इमारत सात मंजिला होगी। इसके अलावा उसके आसपास मौजूद दोनों इमारतें तीन-तीन मंजिला होंगी। यह भवन सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई है। ग्राउंड फ्लोर पर ही आठ प्रवक्ताओं के लिए कमरे होंगे।

बीजेपी अध्यक्ष का दफ्तर सबसे ऊपर

इस भवन में बीजेपी अध्यक्ष का दफ्तर भवन के सबसे ऊपर के हिस्से यानी तीसरी मंजिल पर होगा। दूसरी मंजिल पर पार्टी के अन्य नेता, महासचिव, सचिव, उपाध्यक्षों आदि के बैठने की व्यवस्था होगी। मीडिया के लिए खास से ग्राउंड फ्लोर पर एक हॉल बनाया गया है। वक्ताओं के लिए भी अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल भी ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया गया है।

बड़ी कैंटीन की व्यवस्था भी

बीजेपी के इस नए पार्टी दफ्तर में खाने-पीने के लिए एक बड़ी कैंटीन की व्यवस्था की गई है। नए पार्टी मुख्यालय के काफी बड़े हिस्से में गार्डन बनाया गया है। साथ ही एक बड़ी लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस भवन में दो बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था की गई है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story