PM के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मना रही बीजेपी, MP-MLA को फरमान

aman
By aman
Published on: 16 Sep 2016 4:17 AM GMT
PM के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रही बीजेपी, MP-MLA को फरमान
X
bjp, pm modi, mewstrack

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी सांसदों और विधायकों को पीएम नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाने की सलाह दी है। इस संबंध में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, कि वो 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर तेलंगाना में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे।

पीएम के जन्मदिन पर होंगे जनहित कार्य

साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो पीएम मोदी के जन्मदिन पर अस्पतालं में गरीब मरीजों की मदद, रक्तदान शिविर, दवा वितरण शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित करें। वहीं बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से इस दिन नमो ऐप पर एक कार्यशाला आयोजन करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें ...राहुल बोले- 15 लाख का सूट पहनने वाले पीएम सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करते हैं

पांच लाख लोग डाउनलोड करें नमो ऐप

पार्टी चाहती है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कम से कम पांच लाख लोग 'नमो ऐप' डाउनलोड करें, जिससे उन तक सरकार की तरफ से शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके।

जन्मदिन को यादगार बनाने की कोशिश

बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने में जुटी है। गौरतलब है कि पीएम मोदी इस बार अपना जन्मदिन गुजरात के नवसारी में मनाएंगे। जन्मदिन पर वो 11 हजार विकलांगों को विभिन्न तरह के सहायक उपकरण सहित अन्य मदद देंगे। यदि ऐसा होता है तो पीएम मोदी एक साथ सर्वाधिक विकलांगों को सहायता उपलब्ध कराने का विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं। इस दौरान सरकार कार्यक्रम की समुचित वीडियोग्राफी कराएगी और 'गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें ...HC सख्त, चुनाव आयोग से कहा- झूठा घोषणा-पत्र देने वाली पार्टियों पर हो कार्रवाई

विश्व रिकॉर्डों पर भी नजर

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सरकार तीन अन्य विश्व रिकॉर्डों पर भी नजर बनाए हुए है। इनमें एक ही समय में विकलांगों द्वारा 1000 दिए जलाने का रिकॉर्ड, व्हील चेयर पर सवार 1000 लोगों द्वारा व्यूह-रचना और 1000 बधिरों को कान की मशीन देने का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story