×

भाजपा फिल्म बनाए तो नाम होगा 'लाई हार्ड'- बता रहे हैं राहुल

Rishi
Published on: 23 Dec 2017 2:38 PM IST
भाजपा फिल्म बनाए तो नाम होगा लाई हार्ड- बता रहे हैं राहुल
X

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा पर एक बार फिर तंज कसते हुए कहा कि यदि भाजपा कोई फिल्म बनाए तो उसका नाम होगा 'लाई हार्ड'। राहुल ने अमेरिका की लोकप्रिय एक्शन फिल्म 'डाइ हार्ड' के नाम की तर्ज पर भाजपा को फिर से निशाने पर लिया है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा था कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसकी नींव "झूठ पर आधारित" है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "यदि भाजपा कोई फिल्म बनाती होती तो उसका नाम 'लाई हार्ड' होता।"



ये भी देखें :गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, सोमनाथ मंदिर में पूजा की

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यू)की पहली बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें उन्होंने भाजपा की कड़ी आलोचना की थी।

राहुल ने कहा, "भाजपा की पूरी नींव झूठ पर आधारित है। भाजपा की पूरी बनावट झूठ से ही है..उनका मॉडल झूठ बोलना, झूठ फैलाना और जब तक लोगों को विश्वास नहीं हो जाए, उस झूठ को लगातार दोहाराना है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story