×

हिमाचल चुनाव : BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, आडवाणी गायब

Rishi
Published on: 22 Oct 2017 2:48 PM IST
हिमाचल चुनाव : BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, आडवाणी गायब
X

शिमला : हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं।

ये रही लिस्ट, लाल कृष्ण आडवाणी का नाम गायब

पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, जगत प्रकाश नड्डा, स्मृति ईरानी, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ, निर्मल सिंह, वीके सिंह, अनुराग ठाकुर, राम स्वरूप शर्मा सहित संबित पात्रा और राम सिंह इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी देखें: हिमाचल चुनाव : वीरभद्र ने दाखिल किया नामांकन, धूमल सोमवार को करेंगे

आडवाणी का नाम इस लिस्ट से गायब होने के सवाल पर बीजेपी नेता कहते हैं, कि जिस राज्य में चुनाव होता है वहां के नेताओं को प्राथमिकता दी जाती है। गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर आडवाणी का नाम शामिल किया जाएगा। ये तर्क गले से नहीं उतरता, क्योंकि एक या दो नाम छोड़ दिए जाए तो इनमें से कोई भी हिमाचल का नहीं है लेकिन फिर भी मान लेते हैं।

वहीं सूत्रों के मुताबिक आलाकमान चाहता है कि आडवाणी विधानसभा चुनावों से दूर ही रहें। इस लिए उनका नाम इसमें शामिल नहीं किया गया। उनके साथ ही मुरली मनोहर जोशी से भी किनारा किया गया है। आलाकमान को डर है कि यदि इन नेताओं को चुनाव प्रचार का जिम्मा दिया गया। तो ये अपनों पर ही हमलावर हो सकते हैं और तब विरोधियों को बैठे बिठाए हमले का मौका मिल जाएगा।

वैसे बीजेपी ने टेलिकॉम घोटाले वाले सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को मंडी से उम्मीदवार बनाया है। अनिल की उम्मीदवारी ने विरोधियों को बीजेपी पर हमले का मौका तो दे ही दिया है। अब देखना ये होगा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करने वाली बीजेपी जनता को इसपर क्या जवाब देती है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story