×

यूपी विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की 155 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

By
Published on: 22 Jan 2017 6:48 PM IST
यूपी विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की 155 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
X

यूपी विधानसभा चुनावः बीजेपी ने जारी की 155 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

नई दिल्लीः बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 155 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। पांचवे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची घोषणा की है। बीजेपी ने नोएडा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले 19 जनवरी को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 149 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अब तक बीजेपी ने 403 में से 304 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में लखनऊ (मध्य) से ब्रजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है। हमीरपुर से अशोक चंदेल मैदान होंगे, जबकि महोबा से राकेश वर्मा को टिकट मिला है। वहीं पिछले दिनों सुर्खियों में रहे कैराना से हुकुम सिंह की बेटी मृगंका को टिकट मिला है।



Next Story