×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात : सरकार बनने से पहले ही राहुल ने दिया 20 लाख युवाओं को रोजगार

Gagan D Mishra
Published on: 25 Nov 2017 3:25 PM IST
गुजरात : सरकार बनने से पहले ही राहुल ने दिया 20 लाख युवाओं को रोजगार
X
राहुल जी तो क्या गुजरात सरकार ने 9 घंटों में 20 लाख युवाओं को दिया रोजगार !

अहमदाबाद: देश में 2014 के लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी के भाषणों का मजाक बीजेपी ने जम कर उड़ाया और सोशल मीडिया में वो पप्पू के नाम से ट्रोल हुए। इससे सीख लेते हुए राहुल विदेश गए और 59 दिन की तपस्या कर एक नए अवतार के साथ वापस भारत लौटे और अपने शब्दों के बाणों से बीजेपी का सीना छलनी कर दिया। लेकिन एक बार फिर से राहुल ट्रोल हो रहे है अपने दो अलग अलग भाषणों के चलते जिसमे उन्होंने बीजेपी शासित राज्य में महज 9 घंटों में 20 लाख युवाओं को रोजगार दे डाला।

बीजेपी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी के 24 नवंबर के दो अलग-अलग भाषणों को दिखाया गया है। इस वीडियो में राहुल की पोरबंदर और अहमदाबाद की स्पीच के दो हिस्से सुनाए गए हैं। पहले पोरबंदर की जनसभा राहुल कह रहे हैं कि गुजरात में 50 लाख युवा बेरोजगार क्यों खड़े हैं? जबकि दूसरे वीडियो में राहुल अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे है जिसमे 24 नवंबर रात 8 बजे का वक्त लिखा है। इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं, 'गुजरात में 30 लाख युवा बेरोजगार खड़े हैं।'



बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'राहुल गांधी गुजरात में बेरोजगारी का गलत आंकड़ा देते हुए पकड़े गए। उन्होंने कुछ ही घंटों में सूबे में बेरोजगारी का आंकड़ा 20 लाख घटा दिया। वो कई मुद्दों पर झूठ बोल रहे हैं।'

बीजेपी, राहुल पर गलत आकड़े देने का आरोप लगा रही है लेकिन ट्विटर पर लोग राहुल गांधी को बीजेपी का मसीहा बता रहे है क्यों कि राहुल ने अपने इन बयान से अनजाने में गुजरात की रूपाणी सरकार को बेरोजगारों का मसीहा बता दिया जो महज 9 घंटों में 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार प्रदान कर रही है।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story