×

नई दिल्ली स्टेशन पर बम की सूचना के बाद पांच घंटे चली तलाशी

Rishi
Published on: 21 Aug 2017 3:46 PM IST
नई दिल्ली स्टेशन पर बम की सूचना के बाद पांच घंटे चली तलाशी
X

नई दिल्ली : एक अज्ञात कॉलर द्वारा सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने व्यस्त स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी रेलगाड़ियों की तलाशी ली।

ये भी देखें:डोकलाम में चीन कुछ बड़ा करने के मूड में, किया जमकर सैन्याभ्यास

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तड़के 4.10 बजे फोनकाल मिली जिसमें कहा गया गया कि स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के भीतर बम रखा है। सूचना मिलने के बाद सभी 16 प्लैटफॉर्म पर तलाशी शुरू कर दी गई, जो करीब पांच घंटे तक चली।

ये भी देखें:मर गई इंसानियत: झारखंड में पैसे कम पड़ने पर इलाज से इंकार, मौत

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तलाशी अभियान चलाया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story