TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कम नहीं हो रही मुश्किलें, अब तेज प्रताप के पेट्रोल पंप के लाइसेंस की लगी लंका

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के पटना स्थित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

tiwarishalini
Published on: 17 Jun 2017 5:25 PM IST
कम नहीं हो रही मुश्किलें, अब तेज प्रताप के पेट्रोल पंप के लाइसेंस की लगी लंका
X
कम नहीं हो रही मुश्किलें, अब तेज प्रताप के पेट्रोल पंप के लाइसेंस की लगी लंका

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शनिवार को रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें ... सुशील मोदी बोले- लालू के पास है ‘सेरोगेट प्रॉपर्टी’, रेलवे के खलासी ने हेमा को गिफ्ट की 70 लाख की जमीन

बीपीसीएल ने यह कार्रवाई पेट्रोल पंप के लिए 'अवैध' तरीके से जमीन लेने के आरोपों के तहत की है। तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं।

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर लीडर सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि अनिसाबाद बाईपास रोड पर जिस जमीन पर पेट्रोल पंप है, उसके असली मालिक तेज प्रताप यादव नहीं हैं। इस आरोप के मद्देनजर, बीपीसीएल ने 29 मई को तेज प्रताप यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा था।

यह भी पढ़ें ... सरकारी भोंपू नहीं बनने वालों पर दर्ज हो रहे हैं मुकदमे: लालू यादव

यह नोटिस बीपीसीएल पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक (खुदरा) मनीष कुमार ने भेजा था। शिकायत में कहा गया है कि तेज प्रताप ने 'गलत' जानकारी देकर पेट्रोल पंप लिया। उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया, जो बीत गया।

तेज प्रताप ने साल 2012 में लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था और इस साल 27 फरवरी को लाइसेंस जारी कर दिया गया, जो एम/एस लारा ऑटोमोबाइल्स के नाम पर था, जिसके मालिक तेज प्रताप हैं।

यह भी पढ़ें ... अब तेज प्रताप के साथ दिखा शार्प शूटर, मंत्री बोले- मैं सबको नहीं जानता

शिकायत के मुताबिक, मंत्री ने आवेदन में गलत सूचना दी कि जमीन उनके नाम पर है। जमीन का असली मालिक एम/एस ए.के.इंफोसिस्टम्स है, जिसने कभी तेज प्रताप को अपनी जमीन लीज पर नहीं दी।

यह भी पढ़ें ... बेनामी संपत्ति मामला: आयकर विभाग के समक्ष पेश नहीं हुईं मीसा, लगा 10 हजार रुपए का जुर्माना

तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीपीसीएल के फैसले को 'एक तरफा' करार दिया। उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर एक तरफा कार्रवाई हो रही है। सच जल्द ही सामने आ जाएगा।"

--आईएएनएस



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story