TRENDING TAGS :
ममता के साथ माया, बोलीं- केंद्र सरकार कर रही पश्चिम बंगाल में आर्मी का राजनीतिकरण
नई दिल्ली: राज्यसभा में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में टोल नाकों पर आर्मी तैनात होने का मुद्दा उठा। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ''पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ जो वहां ज्यादती हो रही है और खास तौर से वहां पर जो टोल प्लाजा पर आर्मी लगाई है, उस पर मुझे कहना है कि मैं भी यूपी की चार बार सीएम रही हूं। हमारी पार्टी आर्मी का सम्मान करती है, लेकिन आर्मी तभी आती है जब राज्य सरकार की परमिशन ले ले, लेकिन वहां बिना परमिशन के आर्मी को लगाया गया है। यह हमारे संविधान में जो संघीय ढांचे का प्रावधान है, उस पर बड़ा हमला है। मेरा केंद्र सरकार से कहना है कि आर्मी का इस्तेमाल देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर, दुश्मनों से लड़ने के लिए किया जाए। अपने स्वार्थ के लिए आर्मी का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।'' बता दें कि बंगाल के टोल नाकों पर आर्मी की तैनाती से ममता बनर्जी नाराज हैं। हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सौ. RStv
टीएमसी ने भी लोकसभा में उठाया मुद्दा
टीएमसी ने भी शुक्रवार को संसद में बंगाल में आर्मी की तैनाती का मुद्दा लोकसभा में उठाया। टीएमसी सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा, ''गुरुवार दोपहर से बंगाल में आर्मी में टोल प्लाजा पर कब्जा जमा लिया है। वहां आर्मी टोल वसूल रही है। यह संघीय ढांचे पर हमला है।''
क्या बोले डिफेंस मिनिस्टर ?
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, ''एक राज्य के मुख्यमंत्री ने आर्मी के बारे में जो कहा उससे मुझे सदमा पहुंचा। ये आर्मी की रूटीन एक्सरसाइज है। पिछले साल भी 15, 18 और 19 नवंबर को हुआ था। पिछले 15-20 साल से यूपी, बिहार, बंगाल और नॉर्थ ईस्ट में जारी है। इसके लिए 28, 29 और 30 नवंबर की तारीख तय की गई थी। आर्मी ने राज्य सरकार को जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस के कहने पर ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इसे 1 दिसंबर को किया।