TRENDING TAGS :
बिहार के मधुबनी में बड़ा हादसा: गहरे तालाब में डूबी बस, 50 से ज्यादा यात्री थे सवार
बिहार के मधुबनी में सीतामढ़ी जा रही एक यात्री बस सोमवार को पानी से भरे गढ्ढे में पलट गई। जानकारी के अनुसार, हादसा बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी-पुपरी पथ पर बसैठ चौक के निकट सुंदरपुर टोला गांव में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ है। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार हैं।
मधुबनी: बिहार के मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही एक यात्री बस सोमवार को पानी से भरे तालाब में पलट गई। जानकारी के अनुसार, हादसा बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी-पुपरी पथ पर बसैठ चौक के निकट सुंदरपुर टोला गांव में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ है। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार हैं। घटना के बाद से ही बसैठ चौक की दुकानें बंद कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 35 शवों को निकाला जा चुका है।
जानकारी के अनुसार, बस का ड्राइवर तेजी से बस ड्राइव कर रहा था जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई। घटनास्थल पर पुलिस और आला अधिकारी के अलावा स्थानीय लोग पहुंचे लेकिन प्रशासन की सुस्ती को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा। मौके पर पहुंचे बड़े अधिकारियों और पुलिसवालों को उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया।
घटनास्थल पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ जमा है। प्रशासन दो जेसीबी की मदद से बस को निकालने की कोशिश में है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार सीएम नितीश कुमार समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम नितीश कुमार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान किया है.