TRENDING TAGS :
उपचुनाव : कांग्रेस की 'खुली मुट्ठी' से निकले अम्पति और शाहकोट
नई दिल्ली : मेघालय में अम्पति विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने गुरुवार को 3,000 से अधिक मतों के अंतर से दोबारा कब्जा कर लिया है। इस जीत के साथ राज्य में कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है और यह 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
ये भी देखें : तो ऐसे बदल गई पश्चिम में जिन्ना-गन्ना की तस्वीर…क्योंकि ‘अजगर’ अभी जिन्दा है
सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी के पास 20 सदस्य हैं और इसे युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के सात सदस्यों, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के चार, भारतीय जनता पार्टी और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दो-दो सदस्यों, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक और दो निर्दलीय सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडरिक रॉय खारकोंगोर ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार मियानी दलबोत शिरा ने 14,259 वोट हासिल किए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी के क्लेमेंट मोमिन ने 11,068 वोट प्राप्त किए।
मियानी दलबोत शिरा पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्षी नेता मुकुल संगमा की बड़ी बेटी हैं। संगमा इस सीट पर लगातार छह बार चुनाव जीत चुके हैं।
ये भी देखें : PM मोदी की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे योगी, अब क्षमता पर सवाल
निर्दलीय सुभांकर कोच केवल 360 वोट हासिल कर पाए।
कांग्रेस उम्मीदवार ने 3,191 वोटों से जीत हासिल की है।
मुकुल संगमा ने यहां से और साथ ही सोंगसाक विधानसभा सीट से चुने जाने के बाद मार्च में यह सीट छोड़ दी थी जिसके बाद यहां 28 मई को चुनाव हुआ।
पंजाब : कांग्रेस ने भारी अंतर से शाहकोट सीट जीती
सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने शाहकोट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों में गुरुवार को 38,800 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की और शिरोमणि अकाली दल के गढ़ पर 20 सालों से ज्यादा समय बाद कब्जा कर लिया। कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को अकाली दल के अपने प्रतिद्वंद्वी नायब सिंह कोहा के 43,944 वोटों के मुकाबले 82,745 वोट मिले।