×

उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर, 2019 में मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री : भाजपा

Rishi
Published on: 31 May 2018 9:33 PM IST
उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर, 2019 में मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री : भाजपा
X

नई दिल्ली : भाजपा ने उपचुनावों में अपनी बड़ी हार को खारिज करते हुए कहा कि ये नतीजे आने वाली चीजों की आहट नहीं हैं और जब प्रधानमंत्री चुनना होगा तो नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री चुनकर आएंगे।

पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जब 2019 में चुनाव होंगे और प्रधानमंत्री चुनना होगा, तो भारत के लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री का क्या मतलब होता है। पी मतलब 'परफार्मेस' और एम मतलब 'मेहनत'...और इस मापदंड पर मोदीजी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे।"

ये भी देखें :महाराष्ट्र उपचुनाव : राकांपा ने बड़े अंतर से जीती भंडारा-गोंदिया सीट

उन्होंने कहा, "जिस तरह से मोदी सरकार ने बीते चार वर्षो के दौरान बिना बिजली के गांवों में बिजली पहुंचाई, किसानों को फसलों की लागत का डेढ़ गुणा मूल्य दिया, सिचाईं कार्यक्रम के जरिए जल उपलब्ध कराया और घरों में चार करोड़ एलपीजी गैस मुहैया कराया, तो ऐसे में 'स्वभाविक' प्रदर्शन हमारे साथ है और 'मेहनत' भी हमारे साथ है।"

पात्रा ने कहा, "इसलिए जब 'परफार्मेस' (प्रदर्शन) और 'मेहनत' के आधार पर 2019 लोकसभा चुनाव होंगे तो मोदीजी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे। भाजपा मोदीजी के नेतृत्व और अमित शाह के कठिन परिश्रम की बदौलत 2019 में 2014 से भी ज्यादा सीट हासिल करेगी।"

पात्रा ने कहा कि भाजपा को 2014 के आम चुनावों में विशाल जीत हासिल करने के तुरंत बाद उपचुनावों में हार मिली थी लेकिन 2017 में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 325 सीट जीती और सरकार का गठन किया।

ये भी देखें :उत्तराखंड उपचुनाव : भाजपा ने जीती थराली विधानसभा सीट

उन्होंने कहा, "ऐसा क्यों हुआ? ऐसा इसलिए हुआ कि उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं और इसमें मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को नहीं चुनना होता है। जब उत्तर प्रदेश में 2017 में मुख्यमंत्री चुनना था, भाजपा ने यहां 325 सीटें जीतीं।"

उन्होंने कहा कि हार के कारणों का पता लगाने के लिए यह भाजपा के लिए आत्म अवलोकन का दिन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के लिए भी ज्यादा आत्म अवलोकन करने का दिन है जो दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों के प्रदर्शन पर दर्शक दीर्घा में बैठकर ताली पीट रही है।

पश्चिम बंगाल के महेशतला उप चुनाव में दूसरे नंबर पर भाजपा के रहने पर पात्रा ने कहा, "भाजपा जिस तरह की प्रगति बंगाल में कर रही है, वह ऐतिहासिक है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story