×

शिमला गैंगरेप : आरोपी की हिरासत में मौत मामले में IG समेत 8 अरेस्ट

सीबीआई ने मंगलवार को शिमला गैंगरेप और हत्या मामले के आरोपी की हिरासत के दौरान हुई मौत को लेकर एक आईपीएस अधिकारी और सात अन्य पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया।

Rishi
Published on: 29 Aug 2017 9:14 PM IST
शिमला गैंगरेप : आरोपी की हिरासत में मौत मामले में IG समेत 8 अरेस्ट
X

शिमला : सीबीआई ने मंगलवार को शिमला गैंगरेप और हत्या मामले के आरोपी की हिरासत के दौरान हुई मौत को लेकर एक आईपीएस अधिकारी और सात अन्य पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार पुलिस कर्मियों में मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) में शामिल रहे पुलिस महानिरीक्षक जहूर एच. जैदी और उप अधीक्षक मनोज जोशी भी शामिल हैं।

ये भी देखें:#RamRahim: यूपी के इस इलाके में लगे रेपिस्ट बाबा के पोस्टर

सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया, "हमने महानिरीक्षक जहूर एच. जैदी सहित आठ पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।"

उन्होंने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी आरोपी की हिरासत के दौरान हुई मौत को लेकर हुई है।

ये भी देखें:किम जोंग-उन फरवरी में तीसरी बार बने बाप, बेटी या बेटा नहीं पता!

पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय पीड़िता चार जुलाई को स्कूल से घर लौट रही थी, जब आरोपियों ने उसे अपनी कार में लिफ्ट दी थी। रास्ते में पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और हत्या कर नजदीक के जंगल में फेंक दिया गया। दो दिन बाद लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला था और उसके शरीर पर जख्म के ढेरों निशान थे।

ये भी देखें:UP: अब सरकारी भर्तियों में इंटरव्यू नहीं, बिजली कर्मियों के भी अच्छे दिन

मामले में मुख्य आरोपी रजिंदर सिंह के अलावा आशीष चौहान, सुभाष बिष्ट, दीपक कुमार, सूरज सिंह और लोकजन को गिरफ्तार किया गया था।

मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब हिरासत में मुख्य आरोपी रजिंदर सिंह की सह-आरोपी सूरज सिंह ने 19 जुलाई को हत्या कर दी।

ये भी देखें:Special Story: सिर्फ यहां! योगी का 5 महीने 10 दिन वाला फजीहत-नामा

सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश में भारी जन विरोध हुआ था। पीड़िता के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि 'वास्तविक अपराधी' को छोड़ दिया गया है, क्योंकि वे हाई-प्रोफाइल परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

बाद में राज्य सरकार की याचिका पर उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story