TRENDING TAGS :
सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने लिखा सरकार को पत्र, सस्पेंड हो सकते हैं राकेश अस्थाना!
नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सीबीआई के सीनियर अफसर राकेश अस्थाना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उन पर जांच के दौरान मांस व्यापारी से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। इस मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली थी।
अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने अपने नंबर दो यानी स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के निलंबन के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें...BJP ने CBI को राष्ट्रीय अपमान में तब्दील कर दिया : केजरीवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आलोक वर्मा की ओर से सरकार को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें राकेश अस्थाना के निलम्बन की बात कहते हुए उन्हें 'नैतिक पतन का एक स्रोत' बताया गया है।
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में दो अफसरों के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ह्स्तक्षेंप करना पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएमओ की तरफ से दोनों अफसरों को समन भी जारी हुआ है।
ये भी पढ़ें...केजरीवाल बोले – सीबीआई मोहल्ला क्लीनिक की जांच शुरू कर रही
जिसके बाद सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लेकिन पीएमओ की बैठक में भी सीबीआई में जारी विवाद खत्म करने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल सका।
बता दें कि सीबीआई ने अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ दो करोड़ रुपये के कथित घूस के मामले में केस दर्ज किया है।
बता दें कि सीबीआई ने अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ दो करोड़ रुपये के कथित घूस के मामले में केस दर्ज किया है। उन पर मांस व्यापारी से जांच के दौरान दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।
ये भी पढ़ें...जानिए क्यों सीबीआई ने अपने ही सीनियर अफसर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर!