TRENDING TAGS :
लालू के घर छापा: CBI ने राबड़ी देवी से 8 घंटे तो तेजस्वी यादव से 2 घंटे चली पूछताछ
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास पर सीबीआई ने 7 जुलाई को छापा मारकर कई अहम दस्तावेज बरामद किए। सीबीआई ने 2006 में रेलवे का होटल निजी कंपनी को देने के मामले में छापेमारी की है। सीबीआई के अधिकारियों ने बिहार की पूर्व सीएम और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से 8 घंटे और बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दो घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की। सीबीआई ने इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।
दूसरी ओर, लालू प्रसाद यादव ने इसे बीजेपी की चाल बताते हुए उन्हें और परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें ...CBI छापे के बाद बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी, नीतीश कुमार ने बुलाई आपात बैठक
सुबह साढ़े 7 बजे सीबीआई ने शुरू की छापे की कार्रवाई
शुक्रवार सुबह साढ़े 7 बजे सीबीआई ने लालू के घर पर छापेमारी शुरू की। छापे के दौरान सीबीआई ने तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता और पीके गोयल के निवास से लैपटॉप, आईपैड और मेल पर निविदा संबंधी दस्तावेजों को बरामद किया। विनय कोचर और विजय कोचर से खाता विवरण और ई-मेल आईडी भी ली गईं। उनसे जिन कंपनियों में उन्होंने काम किया, वहां का विवरण भी प्रस्तुत करने के लिए कहा। इसके अलावा बैंक खाते/लॉकर का भी विवरण लिया गया है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
रेल मंत्री रहते निजी कंपनियों को दिया था ठेका
सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की। लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप के अलावा दो कपंनियों के डायरेक्टरों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। लालू पर आरोप है कि रेल मंत्री रहने के दौरान उन्होंने रांची और पुरी समेत अन्य रेलवे होटलों के विकास और मरम्मत का ठेका निजी कंपनियों को दिया था।
ये भी पढ़ें ...लालू के ठिकानों पर छापा: रामविलास पासवान बोले- CBI स्वतंत्र एजेंसी है, अपना काम कर रही है
सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया था जिम्मा
बतौर रेल मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया था। रांची और पुरी स्थित दो बीएनआर होटलों के रखरखाव, निर्माण और देखभाल का जिम्मा सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। सीबीआई ने जिन दो कंपनियों पर छापे मारे हैं, इनमें डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, जो कि अब लारा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड हो गई है और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड है ।
यहां-यहां छापेमारी
केंद्रीय जांच एजेंसी ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल और सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के दो डायरेक्टरों विनय कोचर और विजय कोचर के साथ सरला गुप्ता के यहां छापेमारी की है।
ये भी पढ़ें ...लालू के ठिकानों पर छापा: रामविलास पासवान बोले- CBI स्वतंत्र एजेंसी है, अपना काम कर रही है
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रांची और पुरी के चाणक्य बीएनआर होटल रेलवे के हेरिटेज होटल थे। लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए इन होटलों को अपने करीबियों को लीज पर बेच डाला था। ये दोनों होटल अंग्रेजों के जमाने के थे। इसीलिए इसका ऐतिहासिक महत्व था पर अब नहीं रहा। क्योंकि इन होटल्स को आधुनिकीकरण के नाम पर अब पूरी तरह बदल दिया गया है। लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ एक हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति का मामला रांची और पुरी से जुड़ा हुआ है। लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तब रेल मंत्रालय ने रांची एवं पुरी के ऐतिहासिक होटल बीएनआर को लीज पर देने का निर्णय लिया था।
प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी ने लिया था दोनों को
इस लीज के लिए रांची के कुछ होटल व्यवसायियों के अलावा लालू प्रसाद के निकट सहयोगी एवं झारखंड से राज्यसभा के सांसद प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी दोनों होटलों को लेने में सफल रहे और रांची के बीएनआर होटल को पटना के प्रसिद्ध होटल चाणक्य के संचालक हर्ष कोचर को 60 साल के लिए लीज पर दिया गया। पहले तो लीज की अवधि 30 वर्ष रखी गयी, परन्तु बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर 60 साल कर दी गई। आरोप है कि इन दोनों होटलों को लीज पर देने की जितनी कीमत राज्य सरकार को मिलनी चाहिए वह नहीं मिली। वैसे इस मामले में लालू प्रसाद का कहना है कि रेलवे ने नियम के तहत इन होटलों को लीज पर दिया था और इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें ...CBI छापे पर लालू बोले- मिट्टी में मिल जाएंगे, झुकेंगे नहीं, गिरिराज ने नीतीश को बताया ‘मौनी बाबा’
रेलवे के लिए धरोहर थे दोनों होटल
दरअसल, रेलवे के ये दोनों होटल धरोहर की तरह थे लेकिन, हर्ष कोचर ने जो लीज के लिए रेलवे की शर्तों को मानने की बात कही थी, जिनमें दोनों होटल के हेरिटेज को बरकरार रखने की बात भी शामिल थी , लेकिन इसके कुछ ही हेरिटेज हिस्से को ही बरकरार रखा गया है। रांची के बीएनआर होटल के ऐतिहासिक ढांचे को गिराकर आधुनिक होटल में तब्दील कर दिया गया है। पुरी में बीएनआर होटल का अपना अलग महत्त्व था अब उसकी भी तस्वीर बदल गयी है। रांची का बीएनआर होटल एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। इस होटल का निर्माण अंग्रेजों के शासनकाल में किया गया था। तब इस होटल के कमरे में अंग्रेज भी रहा करते थे। विनय कोचर और विजय कोचर इसमें डायरेक्टर है।
...मोदी को सत्ता से हटा के ही दम लेंगे
सीबीआई की जब छापेमारी हुई उस वक्त लालू प्रसाद चारा घोटाले के मुकदमे में रांची गए थे। रांची में ही उन्हें छापे का पता चला। लालू ने कहा, 'वो मिट जाएंगे लेकिल बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा के ही दम लेंगे।.. छापा पूरी तरह से बदले की कार्रवाई है जो उन्हें और उनके परिवार को परेशान करने के लिए की गई है। रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने सभी काम नियमों के तहत ही किया है।' दूसरी ओर केंद्रय मंत्री गिरिराज सिंह और राम विलास पासवान ने कहा कि सीबीआई स्वतंत्र जांच एजेंसी है और इसका किसी राजनीतिक दल से कोई लेना देना नहीं है।
बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ी
बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी और नंद किशोर यादव ने कहा कि चूकि सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है लिहाजा सीएम नीतीश कुमार को अपने डिप्टी को पद से हटा देना चाहिए। नीतीश कुमार ने भी लालू प्रसाद के यहां सीबीआई छापेमारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई और आवश्यक निर्देश जारी किए। पुलिस ने पटना में बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढा दी है।
नीतीश पर बढ़ा दबाव
तेजस्वी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब नीतीश कुमार पर उन्हें पद से हटाने का दबाब बढ़ गया है। तेजस्वी के खिलाफ दो दिन पहले सुशील कुमार मोदी निर्वाचन आयोग से भी मिले थे और उनका चुनाव रद्द करने की मांग की थी। अब देखना है कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव को बर्खास्त करते हैं या वो खुद ही पद से हट जाते हैं।