×

प्रद्युम्न हत्याकांड : CBI ने दर्ज की FIR, पिता ने उठाये थे पुलिस जांच पर सवाल

Gagan D Mishra
Published on: 22 Sept 2017 11:54 PM IST
प्रद्युम्न हत्याकांड : CBI ने दर्ज की FIR, पिता ने उठाये थे पुलिस जांच पर सवाल
X

नई दिल्ली: गुरुग्राम के रायन इंटरनेशन स्कूल में हुए सात साल के प्रद्युम्न ठाकुर की गला रेतकर हत्या कर दिए जाने के 15वें दिन सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची और प्रद्युम्न हत्याकांड में संज्ञान लिया।

यह भी पढ़ें...प्रद्युम्न हत्याकांड : पिता की मांग, 24 घंटे में जांच CBI को सौंपें

इससे पहले सीबीआई ने कहा कि उसे सरकार से अधिसूचना मिल गई है और वह जल्द ही मामला दर्ज करेगी।

सीबीआई के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी से कहा था कि जांच एजेंसी को रेयान छात्र हत्याकांड के संदर्भ में सरकार की अधिसूचना मिल गई है और वह मामला दर्ज करने जा रही है।

अधिकारी ने कहा, "हम आज (शुक्रवार) ही मामला दर्ज करेंगे।"

यह भी पढ़ें...CBI क्यों नहीं शुरू कर रही प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच, किसने किया खेल?

आठ सितंबर को गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-दो का छात्र प्रद्युम्न ठाकुर अपने स्कूल के टॉयलेट में मृत पाया गया था। उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के नौवें दिन हरियाणा सरकार ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story