TRENDING TAGS :
आरुषि हत्याकांड: CBI ने कहा- फैसले की कॉपी मिलने के बाद लेंगे फैसला
लखनऊ: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को बड़ा फैसला सुनाते हुए राजेश और नूपुर तलवार को बरी करने के आदेश दिए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जांच में खामियों का हवाला देते हुए तलवार दंपति को बरी किया।
बता दें, कि सबूतों के अभाव में तलवार दंपती को बरी किया गया है। इस मामले में सीबीआई की कोई दलील नहीं चली। हाईकोर्ट ने कहा, कि आरुषि को मम्मी-पापा ने नहीं मारा। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा, कि 'ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट भी इतनी कठोर सजा नहीं देता है।'
ये भी पढ़ें ...आरुषि हत्याकांड: HC का फैसला सुन नूपुर तलवार बोलीं- ‘सत्यमेव जयते’
जो भी हो लेकिन इस 'रहस्यमयी' हत्याकांड में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी की फजीहत जरूर हुई है। हाईकोर्ट द्वारा आज के फैसले के बाद सीबीआई ने कहा, कि 'हम फैसले की कॉपी के इंतजार में हैं। हम इसे पढ़ने के बाद ही आगे कोई कदम बढ़ाएंगे।'
ये भी पढ़ें ...आरुषि मर्डर केस : इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, तलवार दंपति बरी