TRENDING TAGS :
CBSE ने की पुष्टि: नहीं लीक हुआ 12वीं के Accounts का पेपर
सीबीएसई 12वीं परीक्षा का अकाउंट का पेपर लीक हो गया है। मामले का पता चलते ही सीबीएसई ने तत्काल शीर्षस्ट पैनल की बैठक बुलाई है।
लखनऊ: गुरुवार को सीबीएसई की 12 वीं क्लास के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबर को सीबीएसई ने खारिज कर दिया है। बता दें कि गुरूवार की सुबह ही दिल्ली के अलग अलग इलाकों में स्टूडेंट्स के व्हाट्सएप ग्रुप पर अकाउंट्स का पेपर सर्कुलेट होने लगा और दावा किया जाने लगा कि यही पेपर ओरिजनल है। हालांकि जांच के बाद सीबीएसई बे पुष्टि की कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।
शरारती तत्वों का कारनामा:
सीबीएसई ने कहा कि ये शरारती तत्वों का किया धरा है।आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
इस खबर के सर्कुलेट होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद सीबीएसई के अधिकारियों से बात करके इसे पेपर लीक माना और जांच के लिए निर्देशित किया था।
मंत्री ने ट्वीट करके की थी पुष्टि
दिल्ली के एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने गुरूवार सुबह ट्वीट करके सीबीएसई 12 वीं के अकाउंट्स के पेपर लीक की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सीबीएसई इस पेपर लीक की तत्काल जांच करे जिससे मेहनत करने वाले स्टूडैंट्स को इस तरह की घटनाओं के चलते निराश न होना पड़े। सूत्रों के अनुसार व्हाट्सएप पर चलने वाला अकाउंट्स का पेपर सीबीएसई के अकाउंट्स के सेट 2 से मैच कर रहा है।
मनीष सिसोदिया के मुताबिक़
- मनीष सिसोदिया ने कहा कि सैट-2 का पर्चा लीक हुआ है।
- वहीं सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक हुआ है लेकिन कोई भी छात्र यह पेपर लीक नहीं कर सकता।
- इसमें जरूर किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ है। बोर्ड पेपर पूरी सुरक्षा में रखे जाते हैं, और सिर्फ बड़े अधिकारियों और शिक्षकों को ही इसकी जानकारी होती है।
- इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी सख्त सजा मिलेगी।
�
�