TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Good news ! 2 लाख 60 हजार डाक सेवकों का वेतन-भत्ता 56 फीसदी बढ़ाया

Rishi
Published on: 6 Jun 2018 10:00 PM IST
Good news ! 2 लाख 60 हजार डाक सेवकों का वेतन-भत्ता 56 फीसदी बढ़ाया
X

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के वेतन और भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दे दी गई। सरकार ने पहली बार ग्रामीण डाक सेवकों के लिए जोखिम व विपत्ति भत्ता का प्रावधान शामिल किया है।

मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी मीडिया को देते हुए दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि वेतन वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में संचार की अहम कड़ी के रूप में काम करने वाले डाक सेवकों के जीवनस्तर में सुधार होगा।

ये भी देखें :शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन की अध्यापकों की चेतावनी

जिन डाक सेवकों को पहले 2,295 रुपये प्रति माह वेतन मिलता था, उन्हें अब 10,000 रुपये मिलेगा। वहीं, 4,115 रुपये वेतन पाने वालों को 14,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

रोजाना तीन से पांच घंटे अल्पकालीन सेवा प्रदान करने वाले ग्रामीण डाक सेवक 65 साल की उम्र तक सेवा में बने रहेंगे।

ग्रामीण डाक सेवकों को शाखा डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल की दो श्रेणियों में बांटा गया है।

मनोज सिन्हा ने कहा कि समयबद्ध पूरक भत्ता (टीआरसीए) की संरचना और स्लैब को तर्कसंगत बनाया गया है और इसका विलय तीन स्लैब में किया गया है, जिसमें बीपीएम और एबीपीएम के दो स्तर हैं।

ये भी देखें : नक्सली कनेक्शन : कोरेगांव-भीमा हिंसा के लिए 5 दलित कार्यकर्ता गिरफ्तार

चार घंटे सेवा देने वाले पहले स्तर के टीआरसीए को 12,000 रुपये और दूसरे स्तर वाले को 14,500 रुपये मिलेंगे।

इसी प्रकार पहले स्तर के एबीपीएम या डाक सेवक 10,000 रुपये और दूसरे स्तर वालों को 12,000 रुपये मिलेंगे।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story